बिहार

bihar

Buxar Crime News: कुख्यात अमित सिंह को बंगाल पुलिस ने बनारस में किया गिरफ्तार, 50 हजार का है इनामी

By

Published : Aug 10, 2023, 10:34 PM IST

कई राज्यों के लिए सिरदर्द बना 50 हजार का इनामी बक्सर जिले के कुख्यात अमित सिंह को बंगाल पुलिस ने बनारस से गिरफ्तार किया है. उसकी पहचान करने के लिए बक्सर पुलिस की एक टीम बनारस के लिए रवाना हुई है. पढ़ें, विस्तार से.

कुख्यात अमित सिंह
कुख्यात अमित सिंह.

बक्सरः बिहार के बक्सर जिले का 50 हजार का इनामी अपराधी अमित सिंह को बंगाल पुलिस ने बनारस से गिरफ्तार किया है. बक्सर पुलिस के अधिकारियों की एक टीम बनारस के लिए रवाना हुई. बिहार, उत्तर प्रदेश और बंगाल की पुलिस लंबे समय से उसकी तलाश कर रही थी. अमति, औद्योगिक थाना क्षेत्र के कोठियां गांव का रहने वाला है. उसकी गिरफ्तारी से कई राज्यों की पुलिस ने राहत की सांस ली है.

इसे भी पढ़ेंः Buxar Crime : गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया बक्सर, बालू कारोबारियों के बीच वर्चस्व की लड़ाई में जमकर हुई गोलीबारी

"अमित सिंह को बंगाल पुलिस ने वाराणसी से गिरफ्तार किया है. बंगाल पुलिस उसे अपने हिरासत में लेकर बक्सर पुलिस को सूचना दी है. जिसके बाद बक्सर पुलिस की एक टीम उसकी पहचान करने के लिए बनारस रवाना हो गई है. पहचान होने के बाद ही कन्फर्मेशन होगा."- मनीष कुमार, बक्सर एसपी

बंगाल में हत्या कर हो गया था फरारः कुख्यात अमित सिंह पर रोहतास, कैमूर, बक्सर, भोजपुर के अलावे यूपी के पूर्वांचल और बंगाल के थानों में हत्या व लूट के दर्जनों मामले दर्ज हैं. बताया जाता है कि बंगाल में अमित ने कार साइड करने को लेकर एक युवक से हुई बहस के बाद अपने पांचों साथियों के साथ मिलकर कार चालक की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसके बाद फरार हो गया था. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसके अन्य पांच साथियों को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि अमित सिंह भागने में सफल रहा था.

बिहार, यूपी और बंगाल पुलिस कर रही थी तलाशः जिले के दुर्दान्त अमित सिंह की बिहार, बंगाल एवं यूपी की पुलिस लगातार तलाश कर रही थी. अंततः बंगाल पुलिस ने तकनीकी साधनों तथा मुखबिरों के सहारे उसे वाराणसी के शिवपुरी इलाके से गिरफ्तार कर लिया है. बंगाल पुलिस के गिरफ्त में आये अपराधी ने जैसे ही अपना नाम अमित सिंह, गांव बड़की कोठियां जिला बक्सर बताया, उसके बाद बंगाल पुलिस ने बक्सर पुलिस को इसकी सूचना दी.

धनजी मुखिया की हत्या कर लूट ली थी एके 47ः अमित सिंह पहली बार तब सुर्खियों में आया था जब उसने अपने साथी कुख्यात अपराधी चंदन गुप्ता के साथ मिलकर रोहतास के चर्चित धनजी मुखिया की हत्या कर एके 47 लूट लिया था. जिसके बाद से ही पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. इसके बाद वह कई हत्याओं तथा लूट की घटनाओं में शामिल रहा. अमित सिंह पर बक्सर जिले के नया भोजपुर में एक पेट्रोल पंप मैनेजर को गोली मारकर 5 लाख रुपये लूटने का भी मामला दर्ज है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details