ETV Bharat / state

Buxar Crime : गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया बक्सर, बालू कारोबारियों के बीच वर्चस्व की लड़ाई में जमकर हुई गोलीबारी

author img

By

Published : Aug 9, 2023, 2:09 PM IST

बक्सर में देर रात फायरिंग
बक्सर में देर रात फायरिंग

बक्सर में आपसी वर्चस्व को लेकर दो बालू कारोबारियों के बीच फायरिंग का मामला सामने आया है. दोनों गुटों के बीच देर रात समझौता करने को लेकर बैठक चल रही थी. इसी दौरान एक गुड के लोगों ने अचानक फायरिंग करनी शुरू कर दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद एसपी मनीष कुमार खुद मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली. पढ़ें पूरी खबर..

बक्सर: राजधानी पटना से लेकर भोजपुर और बक्सर तक बालू कारोबारियों के खौफ के आगे प्रशासनिक अधिकारी बेवश दिखाई दे रहे हैं. वर्चस्व की जंग में गोलियां चल रही है और पुलिस के अधिकारी केवल खोखे बटोरकर उसे गिनने में लगे हुए हैं. लोग डर की साये में जीवन जीने को मजबूर हैं. ताजा मामला बक्सर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत कृतपुरा की है. जहां देर रात एक बार फिर से बालू कारोबारी वर्चस्व में फायरिंग शुरू कर दी.

ये भी पढ़ें- पटना: बालू माफियाओं के बीच हुई फायरिंग से दहला इलाका, एक की मौत

बक्सर में बालू कारोबारी के बीच फायरिंग : जिले के एसपी मनीष कुमार अपने अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे. वहीं, बालू कारोबारी वर्चस्व के लिए गोलियां चला रहे थे. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस केवल एक खोखा बरामद कर वापस लौट आई. दो बालू कारोबारी के बीच समझौता को लेकर बैठक बुलाई गई थी लेकिन बैठक के दौरान ही गोलियां चलने लगी. जिससे अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया.

फायरिंग करने वालों की तलाश में जुटी पुलिस: स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद एसपी मनीष कुमार स्वयं मौके पर पहुंचे और जांच की तो मामला सही पाया. पुलिस ने मौके से इस्तेमाल किया गया कारतूस भी बरामद किया है. हालांकि, इस मामले में किसी भी व्यक्ति की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस फायरिंग करने वालों की तलाश में जुट गई है.

दो बालू कारोबारी के बीच चल रहा विवाद: सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जलहरा गांव निवासी आनंद राय और कृतपुरा गांव निवासी बालू कारोबारी बबलू राय के बीच आपसी वर्चस्व को लेकर कोई पुराना विवाद चल रहा था. इसी विवाद में आनंद राय के भाई अमन राय ने बबलू राय को मंगलवार को फोन कर धमकी दी और कहा कि वह बबलू राय को गोली मार देगा. इस बात की सूचना बबलू राय ने आनंद राय को दी, जिसके बाद कृतपुरा गांव में आनंद राय पहुंच गए और बबलू राय से बातचीत करने लगे.

बैठक के दौरान अचानक हुई फायरिंग: बताया जा रहा है कि, देर रात तकरीबन 10 बजे दोनों आपस में बात कर रहे थे. तभी आनंद राय का भाई अमन राय मौके पर पहुंच गया और ताबड़तोड़ तीन राउंड फायरिंग कर दी. गोलियां चलने से दहशत का माहौल कायम हो गया और सभी इधर-उधर भागने लगे. मौका देख कर अमन राय भी भाग निकला. इस घटना की सूचना मिलने के बाद एसपी मनीष कुमार और मुफस्सिल थानाध्यक्ष राहुल कुमार दल बल के साथ पहुंच गए और मौके से दोनों बालू कारोबारियों को हिरासत में लिया.

एसपी ने दोनों कारोबारी से की पूछताछ: पुलिस ने मौके से दोनों बालू कारोबारी को हिरासत में लिया और थाने में ले जाकर उनसे पूछताछ शुरू की. इसी बीच एक जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे और उन्होंने मामले की जानकारी लेते हुए पुलिस से अनुरोध किया कि यदि इन लोगों की गोलीबारी मामले में कोई संलिप्तता नहीं है तो इन्हें छोड़ दिया जाए. एसपी ने बालू कारोबारियों के बीच हुए गोलीबारी की घटना की पुष्टि कर दी है.

"किसी विषय पर समझौता करने के लिए दोनों पक्षों की बैठक हुई थी. इसी दौरान गोली चली है. घटनास्थल से पुलिस ने इस्तेमाल किया गया कारतूस को भी बरामद कर लिया है. मामले में नामजद प्राथमिकी दर्ज कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. फिलहाल इस मामले में कोई भी गिरफ्तार नहीं हुई है."- मनीष कुमार, एसपी, बक्सर

कांग्रेस विधायक ने की मध्यस्थता: घटना की जानकारी मिलने के बाद राजपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक विश्वनाथ राम भी कृतपुरा पहुंचे. जहां उन्होंने विवाद में हस्तक्षेप कर दोनों पक्ष के बीच समझौता कराकर मामले को शांत कराया. कांग्रेस विधायक ने कहा कि जनप्रतिनिधि का यह पहला कर्तव्य है कि लोगों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराए. हमने भी वही किया. रात्रि करीब एक बजे जब मामला शांत हुआ तो हम वापस आये.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.