बिहार

bihar

VIDEO: पैसे ले लो... वोट दे दो... रुपये बांटते मुखिया प्रत्याशी का वीडियो वायरल

By

Published : Sep 29, 2021, 4:21 PM IST

aurangabad

बिहार के औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड मुख्यालय के टंडवा थाना क्षेत्र के टंडवा पंचायत के मुखिया प्रत्याशी राम प्रसाद राम उर्फ गुरुजी का पैसा बांटते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

औरंगाबाद:बिहार के औरंगाबाद में एक वीडियो सोशल मीडिया ( (Video Viral On Social Media) पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियों में एक शख्स एक महिला को पैसा देते हुए दिखाई दे रहा है. जब महिला में पैसे लेने से इनकार कर दिया, तो उसी वक्त एक छोटा बच्चा आता है, तब वह शख्स उस बच्चे को पैसा दे देता है.

इस दौरान महिला बार-बार कह रही है कि रहने दीजिए.. पैसा नहीं चाहिए. उसी वक्त उसका बच्चा कहीं से आ जाता है. तब उसे पैसा दे देता है. महिला मना करती है तो शख्स कहता है कि मिटाई खाने के लिए दे रहे हैं.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- दूसरे चरण का मतदान जारी, मुजफ्फरपुर में फायरिंग, नालंदा में मुखिया के घर छापा

वायरल वीडिया औरंगाबाद जिले के नवीनगर ( Navinagar Aurangabad ) प्रखंड मुख्यालय के टंडवा थाना क्षेत्र के टंडवा पंचायत का बताया जा रहा है. बताया जाता है कि पैसा देने वाला शख्स मुखिया प्रत्याशी राम प्रसाद राम उर्फ गुरुजी हैं.

बताया जाता है कि मुखिया प्रत्याशी राम प्रसाद राम उर्फ गुरुजी ने टंडवा पंचायत के वार्ड नंबर-11 के धर्मखाप गांव में एक परिवार के लोगों को अपने पक्ष में मतदान करने को लेकर पैसा दिया था. वायरल वीडियो में प्रत्याशी पहले महिला को पैसा देते हुए नजर आ रहे हैं. जब महिला पैसे लेने से इनकार कर रही है, तो वह उसके बच्चे को पैसा दे देता है.

ये भी पढ़ें- जिउतिया पर्व के बावजूद मुंगेर में महिला मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह, लगी है लंबी कतार

इस संबंध में निर्वाची पदाधिकारी सह नबीनगर बीडीओ देवानंद कुमार सिंह ने बताया वायरल वीडियो की जांच की जा रही है. जांच के बाद आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में एफआइआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल वायरल वीडियो की जांच जारी है.

नोट- वायरल वीडियो का ETV BHARAT पुष्टि नहीं करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details