औरंगाबाद पंचायत चुनाव रिजल्टः सुजीत कुमार सिंह फिर बने मुखिया, पडरावां में अनिल पासवान ने मारी बाजी

author img

By

Published : Sep 26, 2021, 5:54 PM IST

पंचायत चुनाव रिजल्ट औरंगाबाद

पंचायत चुनाव के पहले चरण की मतगणना के बाद औरंगाबाद के खैरा पंचायत के मुखिया के रूप में सुजीत कुमार सिंह फिर एक बार चुने गए हैं. वहीं, पडरावां से अनिल पासवान को जीत मिली है. पढ़ें अपडेट...

औरंगाबाद: बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के पहले चरण के तहत हुए मतदान की गणना जारी है. मतगणना (Vote Counting) होने के साथ ही रुझान और परिणाम आने शुरू हो गए हैं. जिले के किशोरी सिन्हा कॉलेज में बनाए गए मतगणना केन्द्र से भी कई परिणाम आ चुके हैं.

इसे भी पढ़ें- Panchayat Election Result Live: 10 जिलों में मतगणना जारी, तेजी से आ रहे परिणाम

पडरावां पंचायत के परिणाम आने के बाद अनिल कुमार पासवान ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी एवं मुखिया रहे गुलशन कुमार को 253 मतों से हरा दिया है. अनिल पासवान को 1395 वोट आए हैं, वहीं गुलशन को 1142 वोट मिले हैं.

देखें वीडियो

इधर, खैराबिंद पंचायत से वर्तमान मुखिया सुजीत कुमार सिंह ने दोबारा मुखिया पद पर जीत हासिल की है. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी संतोष कुमार सिंह को 221 मतों से पराजित किया है, जबकि मंजीत कुमार सिंह तीसरे नंबर पर रहे. इस चुनाव में सुजीत को 2116 मत, संतोष कुमार सिंह को 1895 मत और मंजीत सिंह को 1410 मत प्राप्त हुए.

इसे भी पढ़ें- पंचायत चुनाव: पटना के दुल्हिनबाजार और बिहटा प्रखंड में चौथे चरण के पहले दिन 597 प्रत्याशियों ने भरा पर्चा

खैराबिंद पंचायत के उप प्रमुख रहे ओमप्रकाश यादव उर्फ बादशाह यादव ने 600 मतों से पंचायत समिति के पद के लिए जीत हासिल की है. वहीं, कर्मा भगवान पंचायत से राणा सिंह ने पंचायत समिति पद पर जीत हासिल की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.