बिहार

bihar

Bhojpur Crime News: दहेज के लिए नवविवाहिता की हत्या, पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार

By

Published : Aug 26, 2021, 1:21 AM IST

Updated : Aug 26, 2021, 7:36 AM IST

दहेज के लिए नवविवाहिता की हत्या

भोजपुर में दहेज के लिए एक नवविवाहिता की हत्या ससुरालवालों ने कर दी. शव को जलाने ले जा रहे थे तभी रास्ते में शव के साथ ससुरालवालों को पुलिस ने पकड़ लिया. जांच के क्रम में मृत महिला के गले पर काले रंग के गहरे जख्म का निशान पाया गया. महिला के पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

भोजपुर: बिहार के भोजपुर जिले (Crime in Bhojpur) में दहेज के लिए नवविवाहिता की हत्या (Murder Of Married Woman) करने का मामला सामने आया है. हत्या के बाद साक्ष्य मिटाने के लिए ससुराल वाले शव जलाने के लिए ले जा रहे थे तभी रास्ते में पुलिस ने पकड़ा लिया. पुलिस ने जांच (Police Investigation) के क्रम में मृत महिला के गले पर काले रंग के गहरे जख्म का निशान पाया. इसके बाद महिला के पति को पुलिस ने गिरफ्तार (Husband Arrest) कर लिया.

ये भी पढ़ें- भोजपुर में बैंककर्मी से हुई लूट का पर्दाफाश, 3 अभियुक्त गिरफ्तार
दरअसल जिले के आरा शहर के नवादा थाना क्षेत्र के अनाइठ मोहल्ले में दहेज के लिए एक विवाहिता की हत्या कर, साक्ष्य मिटाने के लिए शव जलाने की तैयारी की जा रही थी. शव को जलाने के लिए आरोपी ले जा रहे थे तभी पुलिस ने बीच रास्ते में ट्रैक्टर पर लदे शव को बरामद कर लिया. विवाहिता के गर्दन पर काले रंग के गहरे जख्म के निशान है. देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उसकी गला दबाकर हत्या की गई है.

पुलिस ने मौके से विवाहिता के पति अनाइठ मोहल्ला वार्ड नंबर 43 निवासी रंजन कुमार को गिरफ्तार कर लिया. मृत महिला, रंजन कुमार की 23 वर्षीय पत्नी रीना देवी बताई जा रही है. महिला की शादी इसी साल 21 मई को हुई थी. इसे लेकर नवादा थाना इंचार्ज संजीव कुमार के स्वलिखित बयान पर रंजन कुमार के खिलाफ दहेज के लिए हत्या किये जाने की प्राथमिकी दर्ज की गई है.

ये भी पढ़ें-पिता की बीमारी से बेटा था परेशान, फांसी लगाकर दे दी जान

पुलिस के अनुसार मंगलवार की रात दारोगा अशोक कुमार संध्या गश्ती पर निकले थे. इस दौरान दहेज के लिए विवाहिता की हत्या किये जाने और जलाये जाने की सूचना मिली. इस आधार पर पुलिस घटनास्थल की ओर प्रस्थान कर गई. रास्ते में बस स्टैंड के पास ट्रैक्टर पर लदा शव बरामद किया गया. जांच के क्रम में मृत महिला के गले पर काले रंग के गहरे जख्म का निशान पाया गया. इसके बाद महिला के पति को गिरफ्तार कर लिया गया.

बताते चलें कि जिले में अपराधिक घटनाएं दिनोंदिन बढ़ती जा रही है. कुछ दिन पहले जिले में एक सौतेली मां (Step Mother) और पिता द्वारा अपनी बेटी की हत्या (Murder Of Daughter) कर दी गई. हत्या के बाद साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से शव को नाहर में फेंक दिया गया. आरा नवादा थाना क्षेत्र के सर्वोदयनगर मोहल्ले (Sarvodayanagar Mohalla) के रहने वाले सोनू कुमार राय और सौतेली मां शांति देवी एवं चाची संध्या देवी ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया.

ये भी पढ़ें-BJP कार्यकर्ता दरवाजे पर कर रहा था ब्रश तभी अपराधियों ने मारी गोली

ये भी पढ़ें-भोजपुर: DM ने बाढ़ और राहत कार्य का किया निरीक्षण, जर्जर हो चुके बांध का जल्द किया जाएगा मरम्मत

Last Updated :Aug 26, 2021, 7:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details