भोजपुर: DM ने बाढ़ और राहत कार्य का किया निरीक्षण, जर्जर हो चुके बांध का जल्द किया जाएगा मरम्मत

author img

By

Published : Aug 20, 2021, 12:34 AM IST

डीएम ने बाढ़ का लिया जायजा

भोजपुर डीएम रौशन कुशवाहा ने बाढ़ से बेहाल हुई सड़कों का जायजा लिया. इस मौके पर मौजूद अधिकारियों को सर्वेक्षण कर टूटी हुई सड़कों का जल्द मरम्मत करने का दिशा-निर्देश भी दिया. डीएम रोशन कुशवाहा ने बाढ़ पीड़ितों से भी मिल कर उनकी समस्या और हालचाल जाना.

भोजपुर: बिहार के भोजपुर जिला में गंगा के जलस्तर (Water Level of Ganga) में लागातार कमी हो रही है. कई गांवों के मुख्य मार्गों (Main Road) पर से पानी अब धीरे-धीरे नीचे भी उतर गया है. भोजपुर जिलाधिकारी (Bhojpur DM) रौशन कुशवाहा बाढ़ का जायजा व प्रशासनिक स्तर पर चलाये जा रहे राहत कार्य का निरिक्षण करने के लिए बड़हरा प्रखंड (Barhra Block) पहुंचे. उन्होंने केशोपुर स्थित दसोचक घाट (Dasochak Ghat) पर जाकर गंगा के जलस्तर का मुआयना किया.

ये भी पढ़ें- बोले मंत्री संजय झा- 'बाढ़ को लेकर विभाग मुस्तैद, गंडक में फ्लैश फ्लड से हालात गंभीर'

जहां उन्होंने देखा की गंगा का पानी काफी तेजी से कम हो रहा है. गंगा का जलस्तर घट कर 52.37 सेंटीमीटर पर आ गया है. जो इलाके के लोगों के लिए राहत की खबर है. इस दौरान डीएम ने कार्यपालक अभियंता, बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल आरा को निर्देश देते हुए कहा कि बाढ़ का पानी कम होने से बांध में जहां-जहां कटाव हुआ है उसको तत्काल कटावरोधी कार्य कर दुरूस्त किया जाए.

इसके अलावा डीएम रौशन कुशवाहा ने बाढ़ से बेहाल हुई सड़कों का भी अवलोकन कर, मौके पर मौजूद अधिकारियों को सर्वेक्षण कर टूटी हुई सड़कों का जल्द मरम्मत करने का दिशा-निर्देश भी दिया. डीएम ने बाढ़ पीड़ितों से भी मिल कर उनकी समस्या और हालचाल जाना. प्रशासनिक स्तर से चलाये जा रहे बाढ़ राहत कार्य के बारे में भी जाना.

ये भी पढ़ें- गंगा के जलस्तर में लगातार गिरावट, लेकिन उत्तर बिहार की नदियां अभी भी उफान पर

जिलाधिकारी ने बाढ़ राहत में लगे संबंधित अधिकारियों से समीक्षा बैठक कर उनको दिशा निर्देश दिया कि, जिन जगहों पर बाढ़ का पानी कम हो रहा है. वहां तेज गति से ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जाएं. बाढ़ से प्रभावित होने वाले व बांध पर फिलहाल रहने वाले विस्थापित लोगों के बीच सामूहिक रसोई की व्यवस्था को अभी बंद ना करते हुए, कुछ दिन और चलाया जाए. लोगों को खाने-पीने की कोई परेशानी ना हो.

जिलाधिकारी द्वारा बाढ़ का जायजा लेने व समीक्षा बैठक के दौरान पथ निर्माण विभाग अभियंता सियासन दास, एसडीओ संजीव कुमार, ग्रामीण कार्य विभाग स्कूटी व राम मनोहर ठाकुर बाढ़ नियंत्रण एसडीओ, प्रखंड विकास पदाधिकारी बड़हार जयवर्धन गुप्ता व अंचलाधिकारी बड़हरा रामबचन राम व बड़हरा पीएचसी प्रभारी सहित कई अधिकारी व कर्मी उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें- बाढ़ से भागलपुर में बिगड़ रहे हालात, सड़कों पर चल रही नाव, NH-80 पर चढ़ा पानी

बिहार में गंगा के जलस्तर (Water Level of Ganga) में तीन दिनों से लगातार गिरावट देखी जा रही है. केंद्रीय जल आयोग (Central Water Commission) के अनुसार पटना और उसके आसपास की गंगा नदी में जलस्तर तीन दिनों से घट रहा है. हालांकि उत्तर बिहार में गंगा और अन्य दूसरी नदियों में अभी भी उफान है, जिस वजह से फिलहाल राहत मिलती नहीं दिख रही है.

ये भी पढ़ें- उफान पर गंगा नदी, जल संसाधन मंत्री ने कहा- अगले दो-तीन दिनों तक और भी अलर्ट रहने की जरूरत

ये भी पढ़ें- पटना में लगातार बढ़ते गंगा के जलस्तर से सहमे लोग, प्रशासन की उड़ी नींद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.