पिता की बीमारी से बेटा था परेशान, फांसी लगाकर दे दी जान

author img

By

Published : Aug 24, 2021, 4:16 PM IST

bhojpur news

आरा के नवादा थाना क्षेत्र (Nawada Police Station) के केजी रोड स्थित एक घर में सोमवार सुबह एक छात्र ने खुदकुशी कर ली. उसने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. पढ़िए पूरी खबर..

भोजपुर: मिली जानकारी के अनुसार मृतक मूल रूप से पटना जिले (Patna) के फतुहा निवासी दयानंद प्रसाद का 18 वर्षीय पुत्र आकाश कुमार बताया जाता है. उसने इसी साल मैट्रिक की परीक्षा पास की थी. वहीं छात्र की ओर से खुदकुशी (Suicide) किये जाने की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है.

यह भी पढ़ें- सारण में एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, पुलिसिया जांच जारी

घटना के संबंध में बताया जाता है कि बीती रात आकाश खाना खाकर घर में सोया हुआ था. सुबह काफी देर तक जब वह नहीं उठा तो उसके भाई ने फोन किया. लेकिन उसने फोन नहीं उठाया. जिसके बाद मोहल्ले के लोगों को फोन कर इसकी जानकारी दी गई.

लोगों ने दरवाजा तोड़ कर देखा तो आकाश फांसी के फंदे से लटका था. जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना नवादा थाना पुलिस को दी. वहीं युवक ने फांसी क्यों लगाया इसका कारण पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो पाया है. जबकि परिजनों ने बताया कि पिता के इलाज में काफी पैसे खर्च हो गए थे. उसी के डिप्रेशन के कारण उसने फांसी लगायी है. सूचना मिलने पर नवादा थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. इसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया.

बताया जा रहा है कि छात्र के पिता लीवर और किडनी की बीमारी से ग्रसित हैं. पटना के एक अस्पताल में वह जीवन व मौत से जूझ रहे हैं. इधर, बड़े बेटे ने खुदकुशी कर ली. इससे उनके घर में कोहराम मच गया. बेटे की मौत से मां बेहाल है. एक तरफ पिता अस्पताल में पड़े हैं. दूसरी तरफ बेटे की मौत हो गयी. बताया जाता है कि मृत छात्र अपने दो भाइयों में बड़ा था. उसके परिवार में मां पुष्पा देवी और एक छोटा भाई अंशु कुमार है. घटना के बाद मां पुष्पा देवी सहित परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.

यह भी पढ़ें- दरभंगा: आपदा प्रबंधन विभाग में कार्यरत प्रोग्रामर पदाधिकारी ने की आत्महत्या, शव के पास मिला लड़के का स्क्रैच

यह भी पढ़ें- बेतिया: महिला ने की फांसी लगाकर खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.