बिहार

bihar

भागलपुर में साढ़े सात लाख की लूट, पुलिस ने 2 बदमाशों को किया गिरफ्तार

By

Published : Mar 14, 2022, 9:23 PM IST

Updated : Mar 14, 2022, 9:33 PM IST

भागलपुर के जगदीशपुर थाना क्षेत्र में लूट की घटना (Robbery Case in Bhagalpur) को अंजाम देकर भाग रहे 3 अपराधियों में 2 दो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किये बदमाशों के पास से पुलिस ने लूट के रुपये बरामद कर लिया है.

Robbery Case in Bhagalpu
भागलपुर में साढ़े सात लाख की लूट

भागलपुर: बिहार के भागलपुर में सोमवार को पेट्रोल पंपकर्मी से साढ़े सात लाख रुपए लूटकर (Robbery Incident in Bhagalpur) के भाग रहे दो बदमाशों को पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पकड़ लिया (Two Criminals Arrested in Bhagalpur). जबकि लूटकांड में शामिल एक आरोपी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा. पुलिस ने पकड़े गये आरोपियों के पास से लूट के रुपए, देसी कट्टा और बाइक बरामद की है. वहीं, पुलिस फरार अपराधी के धरपकड़ के लिए छापेमारी कर रही है और अपराधियों का आपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी है.

ये भी पढ़ें-पटना: बिहटा के ट्रांसपोर्ट सर्विस वेयर हाउस में हथियार के बल लाखों की लूट

जानकारी के मुताबिक, जगदीशपुर थाना क्षेत्र में साढ़े सात लाख रुपए बैंक में जमा करने लेकर जा रहे पेट्रोल पंपकर्मी से अपाचे बाइक सवार 3 अपराधियों ने लूट लिया. इसके बाद पेट्रोल पंपकर्मी ने घटना की जानकारी फौरन स्थानीय पुलिस को दी. इसके बाद जगदीशपुर थानाध्यक्ष श्रीकांत चौहान ने तुरन्त अपराधियों के हुलिए की सूचना वरीय अधिकारियों को दी. लूट की सूचना मिलने पर पुलिस महकमा अलर्ट हो गया और फौरन सभी चेकपोस्टों पर चेकिंग किये जाने का आदेश दिया. अलर्ट मैसेज पर कजरैली थाना चेक पोस्ट पर पुलिस ने चेकिंग बाइक पर 3 लोगों को आता देख सन्देह होने पर उन्हें रोकने की कोशिश की. इसके बाद बाइक सवार तीनों युवक बाइक गिराकर भागने लगे. वहीं, पुलिस ने 2 अपराधियों को खदेड़ कर पकड़ा लिया. उनके पास से रुपये से भरा बैग, देसी कट्टा और घटना में उपयोग की गयी अपाचे बाइक बरामद कर लिया.

ये भी पढ़ें- अररिया में निबंधन कर्मी से 13 लाख की लूट, 6 अपराधियों ने बंदूक के बल पर घटना को दिया अंजाम

वहीं, इस पूरे मामले में एसएसपी बाबूराम ने बताया कि पेट्रोलपंप कर्मी से रुपए लूटकर भाग रहे दो अपराधियों को पुलिस की सतर्कता से गिरफ्तार कर लिया गया. जबकि एक अपराधी भागने में सफल रहा. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने लूट का पूरा पैसा बरामद कर लिया है. अपराधियों को पकड़ने वाली पुलिस टीम को पुरस्कृत किया जाएगा.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated :Mar 14, 2022, 9:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details