बिहार

bihar

Instagram पर आपत्तिजनक पोस्‍ट करने वाला यूजर धराया, भागलपुर पुलिस ने की कार्रवाई

By

Published : Nov 22, 2022, 8:59 PM IST

Instagram पर आपत्तिजनक पोस्‍ट करने वाले एक नाबालिग यूजर को भागलपुर पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की ओर से सोशल मीडिया पर किये गया आपत्तिजनक तेजी से वायरल (Bhagalpur Viral Instagram Post) हो रहा था. पढ़ें पूरी खबर.

सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात
सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात

भागलपुरः बिहार के भागलपुर में इंस्टाग्राम पर आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट कर धार्मिक भावनाओं को भड़काने के आरोप में एक नाबालिग को पुलिस ने गिरफ्तार (Bhagalpur Objectionable Post On Instagram) कर लिया है. आरोपी के पास से वनप्लस मोबाइल को जब्त किया गया है. वहीं मोबाइल में कुछ आपत्तिजनक पोस्ट से संबंधित कुछ कंटेंट मिले हैं. भागलपुर सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात (Bhagalpur City SP Swarna Prabhat) ने बताया कि आरोपी इंस्टाग्राम यूजर इशाचक थाना क्षेत्र के ब्रहपूरा चांदनी चौक इलाके का है. जांच के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले में आईपीसी और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें-समस्तीपुर: फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

"इंस्टाग्राम पर धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाला पोस्ट एक यूजर ने किया था. आपत्तिजनक पोस्ट लगातार वायरल हो रहा था. व्हाट्सएप पर एक व्यक्ति की ओर से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने एक स्पेशल टीम का गठित किया. टीम ने आरोपी सोशल मीडिया यूजर की पहचान की. इशाकचाक पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी पोस्ट करने वाले यूजर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी ने बताया है कि उसके दोस्त ने इसे वायरल किया है. पुलिस उसके सोशल मीडिया एकाउंट को खंगाल रही है और उसकी भी तलाश की जा रही है." -स्वर्ण प्रभात, भागलपुर सिटी एसपी

आपत्तिजनक टिप्पणी पर पुलिस ने दिखायी तत्परताः सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि आरोपी नाबालिग ने अपने इंस्टाग्राम पर आपत्तिजनक टिप्पणी लोड कर दिया था. आपत्तिजनक टिप्पणी का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा था. वीडियो को लेकर एक समुदाय में काफी आक्रोश देख रहा था इसलिए इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के लिए गठित स्पेशल टीम में पुलिस निरीक्षक सह ईशाचक थानाध्यक्ष अशोक कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक पूजा शर्मा, पुलिस अवर निरीक्षक विकास कुमार, पीटीसीसी शैलेश कुमार सहित कर्मी शामिल थे.

ये भी पढ़ें-इंजीनियरिंग के छात्र पर देशद्रोह का मामला दर्ज, पुलवामा हमले के बाद किया था आपत्तिजनक पोस्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details