बिहार

bihar

Begusarai Crime News: दिनदहाड़े बदमाशों ने दो युवक को मारी गोली, एक की मौत

By

Published : Jul 3, 2021, 2:28 AM IST

Youth shot dead in Begusarai
Youth shot dead in Begusarai

ताजा मामला जिले के नगर थाना (City Police Station) क्षेत्र के एनएच-31 के समीप आधा दर्जन अपराधियों ने दो युवक को गोली मार दी. जिसमें एक युवक की मौक पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. मामले की जांच में पुलिस जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर...

बेगूसराय:बेलगाम अपराधियों पर लगाम कसने में पुलिस महकमा विफल है. ताजा मामला जिले के नगर थाना (City Police Station) क्षेत्र के एनएच-31 स्थित ज्ञान भारती स्कूल (Gyan Bharti School) के समीप का है. यहां आधा दर्जन के करीब बदमाशों ने दो युवक को गोली मार (Young Man Shot) दी. जिसमें एक युवक की मौक पर ही मौत (Young Man Death) हो गई है. जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. इस घटना के विरोध में लोगों ने एनएच-31 जाम कर प्रदर्शन किया.

यह भी पढ़ें -Purnia Crime News: बेखौफ अपराधियों ने गेटमैन को मारी गोली, पुलिस मामाल की जांच में जुटी

गोलीबारी में एक की मौत
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि घटना स्थल के समीप सात से आठ की संख्या में युवकों में झड़प हो रही थी. इसी दौरान एक पक्ष के युवकों ने गोलीबारी शुरू कर दी. जिसमें मृतक को 4 गोलियां लगी और घायल को दाहिने सीने में एक गोली लगी है. वहीं, गोलीबारी की घटना को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश मौके से फरार हो गए.

देखें वीडियो

मतृक की हुई पहचान
मतृक युवक की पहचान बरौनी थाना क्षेत्र के मालती पिपरा निवासी मनोज सिंह के 22 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार उर्फ राजा के रूप में हुई है. जबकि घायल की पहचान हर्रख कोठी निवासी संतोष शर्मा के 20 वर्षीय पुत्र अंशुमन कुमार के रूप में हुई है. बात दें कि इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मृतक के शव को घटनास्थल के समीप एनएच-31 पर रख कर सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया.

घटना के विरोध में एनएच-31 जाम
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सभी युवक एक साथ ही थे, इसी दौरान उनमें कुछ विवाद हुआ. जिसके बाद कुछ युवकों ने गोलीबारी शुरू कर दी. जिसमें एक युवक की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई है. जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. वहीं, इस घटना के बाद लोगों ने एनएच-31 जाम कर विरोध प्रदर्शन किया.

यह भी पढ़ें -Aurangabad Crime: BMP से रिटायर्ड दारोगा की गोली मारकर हत्या

मौके पर पहुंची पुलिस
घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों को शांत कराया और घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. साथ ही शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. फिलहाल घटना के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस मामले को लेकर जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details