बिहार

bihar

बेगूसराय: आर्थिक तंगी से परेशान मजदूर ने की आत्महत्या

By

Published : Jan 5, 2021, 7:17 AM IST

कोरोना महामारी की सबसे बड़ी चोट मजदूर तबके को पड़ी. एक तो पहले से आर्थिक तौर पर सबसे निचले पायदान पर खड़े इन मजदूरों को जिंदगी से दो चार होना पड़ता था. कोरोना के बाद उन्हें काम न मिल पाने के कारण कई और मुश्किलें सामने आने लगी. जिससे आत्महत्या जैसे कदम बढ़ने लगे हैं.

बेगूसराय में मजदूर ने की आत्महत्या
worker commit suicide in begusarai

बेगूसराय:कोरोना महामारी के चलते कई लोगों का का पहिया थम गया. बीते लॉक डाउन से अबतक लोगों को दुबारा काम मिलने में काफी परेशानी हो रही है. वहीं, काम-धंधा नहीं मिल पाने के कारण लोग डिप्रेशन के शिकार हो रहे हैं. साथ ही आत्महत्या जैसे कदम उठा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला बेगूसराय में भी सामने आया है.


आर्थिक तंगी से जूझ रहे व्यक्ति नें फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के कुंभी सकरबासा गांव की है. बताया जाता है कि तंगी के कारण व्यक्ति नशे का आदि हो चुका था. जिस कारण वह डिप्रेशन में भी चला गया था. इसी चलते उसने सोमवार को गले में फंदा लगाकर उसने सुसाइड कर लिया. वहीं, मृतक की पहचान फूलो साहनी के रूप में की गई है.

मजदूरी कर पालता था परिवार
घटना के संबंध में बताया जाता है कि कुंभी सकरबासा गांव के रहने वाले लक्ष्मी साहनी की पुत्र फूलों साहनी मजदूरी का काम कर अपना और अपने परिवार का गुजर-बसर करता था. लेकिन हाल के दिनों में काम की कमी होने के कारण उसकी आर्थिक हालात खराब होती गई. इस दौरान वो नशे का भी आदि हो चुका था. इससे वह लगातार डिप्रेशन का शिकार होता गया और अंत में तंग आकर गले में फंदा डालकर आत्महत्या कर ली.
वहीं, दो बच्चे का पिता फूलों साहनी की मौत के बाद घर में मातम सन्नाटा पसर गया है. वहीं, पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details