बिहार

bihar

बेगूसराय: पंजाब नेशनल बैंक से 12.5 लाख रुपये की लूट, घटना CCTV में कैद

By

Published : Jul 12, 2022, 4:18 PM IST

बेगूसराय में लूट (Robbery In Begusarai) की एक बड़ी वारदात हुई है. यहां NH 28 स्थित पंजाब नेशनल बैंक में पांच हथियारबंद बदमाश घुस आए और 12.5 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए. इस दौरान बदमाशों ने एक महिला कस्टमर से भी एक लाख रुपये छीन लिए. पढ़ें पूरी खबर...

बेगूसराय में 12 लाख की लूट
बेगूसराय में 12 लाख की लूट

बेगूसराय:बिहार के बेगसराय में बेखौफ अपराधियों ने एक बार फिर लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया है. हथियार से लैस तकरीबन 5 की संख्या में आए बदमाशों ने पंजाब नेशनल बैंक में लूटपाट (Loot From Punjab National Bank) की है. घटना तेघड़ा थाना क्षेत्र के एनएच 28 की है. जानकारी के अनुसार बैंक में पहले दो बदमाश पहुंचे और बैंक मैनेजर को गन पॉइंट पर लेकर सभी को बंधक बना लिया. इसके बाद अन्य तीन सहयोगियों ने लॉकर में रखे 12.5 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.

यह भी पढ़ें: कटिहार में CSP संचालक से दस लाख की लूट, बदमाशों ने पेट और पैर में मारी गोली

बेगूसराय में 12.5 लाख की लूट

महिला कस्टमर के भी पैसे छीने:लूटपाट के दौरान बैंक में काफी संख्या में कस्टमर भी मौजद थे. ऐसे में बदमाशों के अचानक अटैक करने से बैंक में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. इसी क्रम में बदमाशों ने महिला कस्टमर से भी एक लाख रुपये छीन लिए. बैंक मैनेजर रामानुज कुमार ने बताया कि पांच की संख्या में बदमाश करीब 11 बजकर 45 मिनट पर बैंक में प्रवेश किए. सभी बदमाश हथियार से लैस थे. ऐसे में सभी को बंधक बनाकर बैंक में रखे पैसे लेकर फरार हो गए. बदमाशों के जाने के बाद पुलिस को सूचना दी गई.

यह भी पढ़ें:वैशाली : ज्वेलरी शॉप-बंधन बैंक लूटकांड का खुलासा, 2 कुख्यात हथियार और कैश के साथ गिरफ्तार

खंगाला जा रहा सीसीटीवी फुटेज: घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. बैंक में लगे CCTV में पूरा घटनाक्रम कैद हो गया. फुटेज को पुलिस खंगाल रही है, ताकि बदमाशों की पहचान की जा सके. घटनास्थल का मुआयना करने डीएसपी ओम प्रकाश (DSP Om Prakash) पहुंचे थे. उन्होंने बैंक के अंदार जाकर बारिकी से जांच सहिच बैंककर्मियों से घटना के संबंध में जानकारी ली. फिलहाल मामला दर्ज कर जांच लच रही है. अभी तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.

"आज दो मोटरसाइकिल से पांच बदमाश आए थे और पंजाब नेशल बैंक में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. 12.5 लाख रुपये की लूट हुई है. पुलिस मामले की जांच चल रही है. जल्दी ही पूरे मामला का खुलासा कर दिया जाएगा. फिलहाल मामले की जांच चल रही है"-ओम प्रकाश, डीएसपी, तेघड़ा

ABOUT THE AUTHOR

...view details