बिहार

bihar

बेगूसराय: लूट के दौरान सीएसपी संचालक को मारी गोली, जख्मी

By

Published : Mar 16, 2021, 4:48 PM IST

बेगूसराय में अपराधियों ने सीएसपी संचालक को लूट के दौरान गोली मार दी है. घायल को आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए बेगूसराय के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहा उसकी स्थिती चिंता जनक बनी हुई है.

साहेबपुर
साहेबपुर

बेगूसराय:जिले में बेलगाम अपराधियों ने एक बार फिर एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है. अपराधियों ने एक सीएसपी संचालक को लूट के दौरान गोली मार दी. गंभीर रूप से घायल सीएसपी संचालक का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है. यह घटना सोमवार की रात साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर स्थित एनएच-31 की है.

घटना के बाद घायल को आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए बेगूसराय के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है. पीड़ित की पहचान डंडारी थाना क्षेत्र के बिशनपुर निवासी भोला प्रसाद सिंह के पुत्र सीएसपी संचालक बिपिन कुमार चौहान (40) के रूप में की गई है. बताया जाता है कि बिपिन भाजपा के मंडल अध्यक्ष सुमित कुमार के बड़े भाई हैं.

ये भी पढ़ें:मोतिहारी में दिनदहाड़े पैक्स अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या

परिजनों ने बताया कि वह अपने बेटे को पटना पहुंचाने गये थे. वापसी में कोसी ट्रेन से खगड़िया उतर कर बाइक से कुरहा आ रहे थे. इसी दौरान घात लगाए बाइक सवार तीन अपराधियों ने उन्हें गोली मारकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details