बिहार

bihar

पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान की शुरूआत, अरवल में डीएम ने बच्चों को पिलाया ड्रॉप

By

Published : Nov 29, 2020, 12:38 PM IST

Updated : Nov 29, 2020, 12:48 PM IST

बिहार में पांच दिवसीय राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान की शुरूआत आज से हो गई है. पांच दिनों तक चलने वाले इस अभियान में शून्य से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी. अरवल में डीएम ने नवजात को पोलियो का ड्राप पिला कर इस अभियान का शुभारंभ किया.

अरवल
अरवल

अरवल: प्रदेश से पोलियो को जड़ से खत्म करने के लिए शून्य से पांच साल के बच्चों को पोलियो ड्रॉप दिया जा रहा है. अरवल सदर अस्पताल में पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ जिलाधिकारी रविशंकर चौधरी के द्वारा बच्चों को दो बूंद जिंदगी की दवा पिलाकर किया गया,

पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान शुरू
इस मौके पर डीएम ने कहा कि कोई भी बच्चा छूटे ना, सुरक्षा चक्र टूटे ना, इसका पूरा ध्यान रखते हुए पल्स पोलियो अभियान को पूरी तरह सफल बनाएं.‌ बता दें पांच दिन तक पल्स पोलियो अभियान चलेगा. जिसमें सभी स्वास्थ्य कर्मी घूम-घूम कर बच्चों को दवा पिलाएंगे. सभी अपने-अपने ड्यूटी पर तैनात होकर पल्स पोलियो अभियान को पूर्ण तरीके से सफल बनाएंगे ताकि समाज पोलियो मुक्त हो सके. डीएम ने कहा कि खासकर के छोटे-छोटे टोले एवं ईट भट्ठे पर काम करने वाले मजदूर के बच्चों पर विशेष ध्यान देते हुए उन्हें पल्स पोलियो का ड्रॉप जरूर पिलाएं. पल्स पोलियो अभियान के दौरान 1लाख 21 हजार 448 घरों में घूम कर कर्मियों के द्वारा दवा पिलाया जाएगा.

अरवल में डीएम ने विधिवत की अभियान की शुरूआत
कोई भी बच्चा ना छूटे इसका खास ध्यान रखा जा रहा है. इसके लिए घर घर घूमने वाले टीम 255 ट्रांजिट टीम, 37 मोबिलाइजर टीम, 7 वन मैन टीम, सुपरवाइजर 89, डिपो 5, सब डिपो 21 बनाया गया है. पल्स पोलियो अभियान के शुभारंभ के मौके पर सिविल सर्जन डॉ अरविंद कुमार, सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ रमन आर्यभट्ट, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी विद्या भूषण प्रसाद, डॉ. अरविंद कुमार सिंह, सभी स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे.

Last Updated :Nov 29, 2020, 12:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details