बिहार

bihar

Araria News: हाइवे पर लूटपाट करने वाले गिरोह का खुलासा, लूटी गई रकम और हथियार के साथ पांच अपराधी गिरफ्तार

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 15, 2023, 9:28 PM IST

Robbery Case Exposed In Araria: हाइवे पर लूटपाट करने वाले गिरोह के 5 सदस्यों को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अपराधियों के पास से 81 हजार रुपये और हथियार बरामद किये गये हैं. पढ़ें पूरी खबर.

अररिया में लूटकांड का खुलासा
अररिया में लूटकांड का खुलासा

अररिया: बिहार के अररिया में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने हाइव सहित पांच लूट मामले का खुलासा हुआ है. मामले में पुलिस ने पांच लुटेरों को गिरफ्तार किया है. साथ ही लूट गए 81 हजार रुपये और हथियार बरामद किये गये हैं.सभी अभियुक्तों ने लूटकांड में अपनी-अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. लूटकांड में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

अररिया में लूटकांड का खुलासा:लूटकांड का खुलासा करते हुए एसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि बीते 27 अक्टूबर से 13 नवंबर तक अररिया एवं महलगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 57 सहित अन्य विभिन्न क्षेत्रों में कुल 5 लूट की घटना घटी थी. इस मामले में पुलिस ने निशिकांत कुमार, सोनू मंडल, राहुल कुमार यादव, कन्हैया पासवान और सुमन यादव को गिरफ्तार किया है. इनके पास पास लूटी गयी 81 हजार सात सौ रुपये, एक देसी कट्टा, एक पिस्टल, एक जिन्दा कारतूस, एक खोखा, छह मोबाइल एवं दो मोटरसाइकिल बरामद किया है.

अपराधियों ने संलिप्तता स्वीकार की:एसपी ने बताया कि विभिन्न कांडों में महलगांव ओपी का एक लूट एवं अररिया थाना के दो लूट कांड का उदभेदन हुआ है. कांडों के सफल खुलासा के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अररिया के नेतृत्व में टीम गठित कर अनुसंधान की जा रही थी. अनुसंधान के क्रम में तकनीकी आधार पर पता चला की सभी घटनाओं को एक ही संगठित गिरोह के द्वारा अंजाम दिया जा रहा था.

"लूटकांड मामले में पुलिस ने पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है. सभी अभियुक्तों ने लूट कांड में अपनी-अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. दर्ज कांड में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी और लूटी गयी शेष सामान की बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है."- अशोक कुमार सिंह, एसपी, अररिया

ये भी पढ़ें

अररिया में लूट का खुलासा: 23 लाख रुपये बरामद, 5 गिरफ्तार

अररियाः ट्रैक्टर लूटकांड में शामिल एक अपराधी गिरफ्तार, वाहन भी बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details