बिहार

bihar

TOP 10 @1 PM:बिहार विधानसभा में हंगामा मामले में आचार समिति ने सौंपी रिपोर्ट, जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें

By

Published : Mar 13, 2022, 1:24 PM IST

पिछले साल बजट सत्र के दौरान पुलिस बिल को लेकर विधानसभा में हुए हंगामे (Bihar assembly uproar issue) की जांच रिपोर्ट आचार समिति ने विधानसभा अध्यक्ष को सौप दी है. इस रिपोर्ट में करीब एक दर्जन विधायकों पर कार्रवाई की अनुशंसा (Action on MLA) की गयी है. आचार समिति की अनुशंसा के बाद कार्रवाई को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ही अब निर्णय ले सकते हैं. विधानसभा अध्यक्ष चाहेंगे तो विधायकों की सदस्यता खत्म हो सकती है. पढ़ें पूरी खबर.

TOP TEN NEWS OF BIHAR
TOP TEN NEWS OF BIHAR

CM नीतीश कुमार अपने पुराने संसदीय क्षेत्र बाढ़ में आज भी करेंगे जनसंपर्क यात्रा
बिहार में अभी 24 विधान परिषद सीटों पर चुनाव होना है और उसके लिए अधिसूचना चुनाव आयोग ने जारी कर दी है. इसके कारण आचार संहिता भी लगा हुआ है. इसलिए मुख्यमंत्री ने इसे निजी कार्यक्रम घोषित कर रखा है, कोई बड़ा आयोजन नहीं हो रहा है.

बिहार में अब ट्रांसजेंडर भी बनेंगे दारोगा और सिपाही, बहाली को लेकर सरकार ने दी हरी झंडी
बिहार सरकार ने किन्नरों को लेकर बड़ा फैसला लिया है. किन्नरों को अब बिहार पुलिस (Recruitment In Bihar Police) में दारोगा और सिपाही बनाया जाएगा. किन्नर समुदाय के लोगों की पुलिस में सीधी बहाली होगी. बहाली के लिए ट्रांसजेंडरों को पिछड़ा वर्ग अनुसूची(2) में शामिल किया गया है. पढ़िए पूरी रिपोर्ट..

सिवान पहुंचे सांसद चिराग पासवान ने किया दावा- 'शराब पीने से हुई थी तीन लोगों की मौत'
सिवान में तीन लोगों की संदिग्ध मौत (suspicious death in siwan) को लेकर बिहार सरकार सीएम नीतीश कुमार पर तीखा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि मृतकों परिजन इसे जहरीली शराब से मौत बता रहे हैं. वहीं, प्रशासन का दावा है कि बीमारी के चलते उनकी मौत हुई है. नीतीश कुमार अब और कितनी मौतों का इंतजार कर रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर.

बिहार के कई जेलों में एक साथ छापेमारी, पिछले 18 दिनों में दूसरी बार किया गया सर्च
शिवहर डीएम के निर्देश पर रविवार की सुबह मंडल कारा में छापेमारी अभियान (Raid In Sheohar Mandal Jail) चलाया गया. इस दौरान जेल के महिला और पुरूष वार्डों की तलाशी ली गई. हालांकि किसी भी वार्ड से कोई आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं किया गया है. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...

Crime in Gaya: नाबालिग से छेड़खानी का विरोध करने पर दो महिलाओं की चाकू से गोदकर हत्या
गया में नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ (Minor girl molested in Gaya) का विरोध करने पर आरोपी ने दो महिलाओं की चाकू मारकर हत्या (Two Women Murder Gaya) कर दी है. इस घटना को लेकर गांव में मातम छा गया है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई. पढ़ें पूरी खबर.

बिहार विधानसभा में हंगामा मामले में आचार समिति ने सौंपी रिपोर्ट, विधायकों पर कार्रवाई की अनुशंसा
पिछले साल बजट सत्र के दौरान पुलिस बिल को लेकर विधानसभा में हुए हंगामे (Bihar assembly uproar issue) की जांच रिपोर्ट आचार समिति ने विधानसभा अध्यक्ष को सौप दी है. इस रिपोर्ट में करीब एक दर्जन विधायकों पर कार्रवाई की अनुशंसा (Action on MLA) की गयी है. आचार समिति की अनुशंसा के बाद कार्रवाई को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ही अब निर्णय ले सकते हैं. विधानसभा अध्यक्ष चाहेंगे तो विधायकों की सदस्यता खत्म हो सकती है. पढ़ें पूरी खबर.

RRB परीक्षा में गड़बड़ी के लिए रेलवे के अधिकारी दोषी, केंद्र को बदनाम करने की थी साजिश: सुशील मोदी
राज्य सभा सांसद सुशील कुमार मोदी ( MP Sushil Modi ) ने आरआरबी परीक्षा के लिए हुए आंदोलन का समर्थन करते हुए गड़बडी के लिए आरआरबी के अधिकारियों को दोषी ठहराया. मामले में दोषी अधिकारियों पर केंद्र से कार्रवाई की मांग की.

मुकेश सहनी पर BJP नेता का बड़ा हमला, कहा- 'धोबी के कुत्ते जैसा होगा VIP अध्यक्ष का हाल, ना घर के.. ना घाट के..'
बिहार सरकार के मंत्री व वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी (VIP supremo Mukesh Sahni) पर भाजपा नेताओं का हमला तेज होता जा रहा है. यूपी चुनाव में प्रत्याशी उतारने और भाजपा के खिलाफ प्रचार करने को लेकर पहले से ही दोनों में तनातनी है. यूपी का चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद तो भाजपा नेता काफी तीखे शब्दों में मुकेश सहनी पर हमले बोल रहे हैं. अब भाजपा के एक जिलाध्यक्ष ने मुकेश सहनी को धोबी का कुत्ता कहा है.

ट्रोलर्स को नेहा राठौर का जवाब- 'मैं रुकने, छिपने या दुबकने वाली नहीं, कलाकार हूं.. गाती रहूंगी गाना'
नेहा ने 'यूपी में का बा' गीत सीरीज में गाए थे. अपने इन गीतों के जरिए नेहा ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर कई सवाल दागे थे. जिसका गीतों के जरिए ही भोजपुरी अभिनेता और गोरखपुर से सांसद रवि किशन ने जवाब दिया था. साथ ही कई अन्य गीतों के जरिए भी नेहा सिंह राठौर पर निशाना साधा गया.

बिहार में मातृ मृत्यु दर में 19 अंकों की आई कमी, संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने का हुआ फायदा: स्वास्थ्य मंत्री
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सरकार का मकसद है कि स्वास्थ्य प्रणाली को इतना सुदृढ़ किया जाए, कि किसी भी माता और बच्चे को अपनी जान गवानी नहीं पड़े और इस दिशा में सरकार न केवल गंभीर है, बल्कि स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने की दिशा में निरंतर कार्य भी कर रही है.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details