ETV Bharat / state

ट्रोलर्स को नेहा राठौर का जवाब- 'मैं रुकने, छिपने या दुबकने वाली नहीं, कलाकार हूं.. गाती रहूंगी गाना'

author img

By

Published : Mar 13, 2022, 6:35 AM IST

नेहा ने 'यूपी में का बा' गीत सीरीज में गाए थे. अपने इन गीतों के जरिए नेहा ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर कई सवाल दागे थे. जिसका गीतों के जरिए ही भोजपुरी अभिनेता और गोरखपुर से सांसद रवि किशन ने जवाब दिया था. साथ ही कई अन्य गीतों के जरिए भी नेहा सिंह राठौर पर निशाना साधा गया.

्

पटना: उत्तर प्रदेश में बीजेपी की जीत के बाद 'UP में का बा' (UP me ka ba) गीत गाने वाली बिहार की लोक गायिका नेहा सिंह राठौर (Neha Singh Rathore) को समर्थकों ने ट्रोल करना शुरू कर दिया. नेहा को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की बातें लिखी जा रही है. इस बीच नेहा सिंह राठौर ने लाइव आकर उन ट्रोलर्स को जवाब दिया है. नेहा ने साथ ही यूपी में बीजेपी की जीत पर योगी आदित्यनाथ को बधाई भी दी.

ये भी पढ़ें: नेहा ने अब गाया- 'यूपी में का बा.. मंत्री के बेटवा बड़ी रंगदार बा.. किसानन के छाती पर रौंदत मोटर कार बा..'

सोशल मीडियो पर लाइव आकर नेहा ने कहा कि मैं रुकने, छिपने या दुबकने वाली नहीं हूं. मैं लोक गायिका हूं और गाना गाती रहूंगी. उन्होंने कहा कि मैं कलाकार हूं, किसी सरकार की जय-जयकार नहीं करती. मैं खुश हूं कि UP चुनाव में मेरा गीत सभी की जुबान पर रहा. इसकी वजह से देश की सबसे बड़ी पार्टी को तीन गीतों से इसका जवाब देना पड़ा. नेहा ने कहा कि मैं आलोचना करती हूं, विरोध नहीं.. और इन दोनों में फर्क होता है.

ये भी पढ़ें: नेहा सिंह राठौर ने किसानों पर गाया गाना, नेताओं-मंत्रियों को कहा- डिलिंगबाज

नेहा ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर बताया कि उन्हें बुरी तरह से ट्रोल किया जा रहा है. लेकिन मैं बहुत खुश हूं कि मेरा गाया गीत 'यूपी में का बा' पक्ष-विपक्ष, जनता सबके बीच पूरे चुनाव में छाया रहा. एक कलाकार के लिए इससे बड़ी बात क्या हो सकती है. यही मेरी जीत है. मैं न मंत्री हूं, न विधायक हूं न किसी मंत्री-विधायक की बेटी, मैं तो बिहार की एक छोटी की बच्ची हूं.

ये भी पढ़ें: 'UP में का बा' के बाद वायरल हुआ नेहा सिंह राठौर का 'नेताजी जनता के चूना लगावेले..'

नेहा ने कहा कि जितनी बार लोग 'यूपी में का बा' लिख-लिखकर मुझे ट्रोल करेंगे, मुझे उतनी ज्यादा खुशी होगी. नेहा से एक ट्रोलर ने पूछा कि आपकी कलाकारी BJP के विरोध पर ही टिकी है क्या? इस पर नेहा ने कहा कि आपका सवाल मूर्खतापूर्ण है, मुख्यमंत्री रहेंगे योगी जी तो सवाल किसी और से पूछेंगे क्या? मैंने तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छता अभियान के लिए भी गाना गाया है.

ये भी पढ़ें: नेहा का बेरोजगारी पर सरकार से सवाल- 'हाय-हाय रे गवर्मेंट तोहर काम देख ल, बबुआ घूमेलन नाकाम देख ल.!'

आपको बता दें कि नेहा ने 'यूपी में का बा' गीत सीरीज में गाए थे. अपने इन गीतों के जरिए नेहा ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर कई सवाल दागे थे. जिसका गीतों के जरिए ही भोजपुरी अभिनेता और गोरखपुर से सांसद रवि किशन ने जवाब दिया था. साथ ही कई अन्य गीतों के जरिए भी नेहा सिंह राठौर पर निशाना साधा गया.

ये भी पढ़ें: 'बिहार में का बा..' फेम भोजपुरी सिंगर नेहा सिंह राठौर ने की शराबबंदी की तारीफ, कहा- 'मैं महिला हूं, जानती हूं उनका दर्द'

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.