ETV Bharat / city

Crime in Gaya: नाबालिग से छेड़खानी का विरोध करने पर दो महिलाओं की चाकू से गोदकर हत्या

author img

By

Published : Mar 13, 2022, 10:19 AM IST

Updated : Mar 13, 2022, 10:59 AM IST

गया में नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ (Minor girl molested in Gaya) का विरोध करने पर आरोपी ने दो महिलाओं की चाकू मारकर हत्या (Two Women Murder Gaya) कर दी है. इस घटना को लेकर गांव में मातम छा गया है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई. पढ़ें पूरी खबर.

Crime in Gaya
Crime in Gaya

गया: बिहार के गया में बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां खिजरसराय थाना इलाके के एक गांव में एक नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ (molestation in gaya) का विरोध करने कीमत दो महिलाओं को अपनी जान (Crime in Gaya) देकर चुकानी पड़ी. आरोपी ने एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहित दो महिलाओं की चाकू से हमला कर हत्या (Two women murdered in Gaya) कर दी. जबकि एक अन्य महिला घायल हो गई. मरने वाली महिलाओं की पहचान खिराज सराय थाना क्षेत्र के अकौनी गांव निवासी सुशीला देवी (45) और कुमन देवी (35) के रूप में हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची मामले की छानबीन में जुट गई.

शिकायत करने के दौरान किया हमला: बताया जा रहा है कि एक ग्रामीण के घर उनके रिश्तेदार की बेटी आई थी. नाबालिक लड़की सुबह शौच के लिए खेत में गई थी. आरोप है कि इसी दौरान गांव के युवक मुकेश कुमार ने युवती के साथ छेड़खानी की. युवती ने इसकी शिकायत अपने परिजनों से की. बच्ची की शिकायत सुनने के बाद घर की दो औरतें आरोपी मुकेश के घर शिकायत लेकर पहुंचीं. जानकारी के मुताबिक, दोनों महिलाएं मुकेश के पिता से शिकायत कर ही रही थीं, इसी दौरान आरोपी चाकू लेकर निकला. दोनों महिलाएं मुकेश के हाथ में चाकू देखकर भागने लगीं. मुकेश ने पीछाकर दोनों महिलाओं पर चाकू से हमला कर दिया. उसने दोनों पर कई वार किए और फरार हो गया.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें: भागलपुरः दूसरे के घर टीवी देखने गई थी बेटी, गुस्से में मां ने गला दबाकर कर दी हत्या

अस्पताल ले जाने से पहले ही मौत: आनन-फानन में ग्रामीण दोनों घायल महिलाओं को इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. मृतक के परिजनों ने बताया कि आरोपी मुकेश ने अपने भाई और अन्य परिजनों की मदद से दोनों महिलाओं की हत्या की है. गया के सहायक पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. घटना के बाद से सभी आरोपी फरार हैं. पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

ये भी पढ़ें: रंगदारी नहीं देने पर सोये अवस्था में गोली मारकर हत्या, पहले भी हो चुका था हमला

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Mar 13, 2022, 10:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.