ETV Bharat / state

पटना में अपराधियों ने महिला डॉक्टर पर चाकू से किया हमला

author img

By

Published : Feb 21, 2022, 3:03 PM IST

Updated : Feb 21, 2022, 7:05 PM IST

पटना में अपराधियों ने दिनदहाड़े क्लीनिक में खुसकर महिला डॉक्टर पर चाकू से हमला (Knife Attack On Female Doctor) कर दिया. महिला को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

Criminals attacked female doctor with knife in Patna
Criminals attacked female doctor with knife in Patna

पटना: बिहार की राजधानी पटना में बेखौफ अपराधियों का तांडव जारी है. आए दिन अपराधी दिनदहाड़े आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र के फ्रेजर रोड स्थित महाराजा कामेश्वर कंपलेक्स का है. यहां अपराधियों ने दिनदहाड़े क्लीनिक में घुसकर महिला डॉक्टर पर चाकू से हमला (Criminals Attacked Female Doctor With Knife In Patna) कर दिया. जिसमें महिला डॉक्टर गंभीर रूप से जख्मी हो गई.

यह भी पढ़ें - सिवान में भतीजे ने चाचा को मारा चाकू, गंभीर हालत में पटना रेफर

महिला डॉक्टर की पहचान नम्रता सरकार के रूप में हुई है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि कोतवाली थाना क्षेत्र के फ्रेजर रोड स्थित महाराजा कामेश्वर कंपलेक्स में ओम एक्यूप्रेशर क्लीनिक में घुसकर बेखौफ अपराधियों ने नम्रता सरकार पर चाकू से कई बार हमला किया. जिसमें महिला चिकित्सा गंभीर रूप से घायल हो गई. इस घटना के बाद लोगों की मदद से घायल महिला डॉक्टर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां इलाज जारी है.

इधर, इस घटना की जानकारी लोगों ने पुलिस को दी है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. फिलहाल डॉक्टर महिला पर हमला करने वाले बेखौफ अपराधी फरार हैं. ओम एक्यूप्रेशर क्लीनिक के ऑनर विकास सिंह ने बताया कि पूरी घटना रविवार की है, जब नम्रता रोज की तरह रविवार को भी एक्यूप्रेशर क्लिनिक पहुंची. इसी दौरान अठारह, उन्नीस साल का एक मानसिक विक्षिप्त युवक हाथ में एक छुड़ा लिए हुए क्लिनिक में घुसा. अचानक देखते ही देखते नम्रता के सिर पर उसने चाकू से हमला कर दिया. हमला करने के बाद मानसिक विक्षिप्त युवक ने नम्रता से हाथ जोड़कर विनती करते हुए कहा कि दीदी मेरा मानसिक संतुलन ठीक नहीं है. उसके बाद चाकू को छोड़ वह वहां से भाग निकला. आनन-फानन में आसपास के दुकानदारों ने घायल अवस्था में नम्रता को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उसका इलाज जारी है.

सोमवार को इस पूरे मामले की जांच कोतवाली थाना प्रभारी महाराजा कामेश्वर कॉम्प्लेक्स स्थित एक्यूप्रेशर क्लिनिक पहुंचे. वहां पहुंच कर उन्होंने इस पूरी घटनाक्रम की जांच की. आसपास लगे सीसीटीवी को खंगाल कर आरोपित युवक की तलाश तेज कर चुकी है. हालांकि पुलिस को महाराजा कामेश्वर कॉम्प्लेक्स के कई दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों में आरोपी की तस्वीर नहीं मिल पाई है. फिलहाल इस पूरे मामले में एक्यूप्रेशर क्लिनिक के ऑनर विकास सिंह के लिखित आवेदन पर एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

यह भी पढ़ें - सीतामढ़ी में युवक ने की बुजुर्ग की चाकू से गोदकर हत्या, ग्रामीणों ने आरोपी के घर पर बोला धावा

यह भी पढ़ें - 'चाचा से लड़ाती थी इश्क'..पति ने बेवफाई के आरोप में पत्नी को मारा चाकू

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated :Feb 21, 2022, 7:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.