बिहार

bihar

सीएम नीतीश के बयान पर बोले तेजस्वी, 'मैं उनका विरोध नहीं करता.. सिर्फ सवाल पूछता हूं'

By

Published : Dec 31, 2021, 7:28 PM IST

तेजस्वी ने नीतीश से पूछा सवाल
तेजस्वी ने नीतीश से पूछा सवाल

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बीच राजनीतिक विवाद कोई नई बात नहीं है. लेकिन इन दिनों नीतीश कुमार ( CM Nitish Kumar ) की समाज सुधार यात्रा और तेजस्वी यादव की 'बेरोजगारी हटाओ यात्रा' बयानों के केंद्र में है. समाज सुधार यात्रा पर तंज कसते हुए तेजस्वी ने नीतीश से कुछ सवाल पूछा है. पढ़ें पूरी खबर.

पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समाज सुधार यात्रा (CM Nitish Kumar Samaj Sudhar Yatra) पर बिहार में राजनीति तेज हो गई है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश से कई सवाल (Tejashwi Yadav On Nitish ) किये हैं. समाज सुधार यात्रा पर तंज कसते हुए तेजस्वी ने नीतीश से पूछा कि गरीब राज्य में महंगी बिजली में सुधार कौन करेगा. शिक्षा, स्वास्थ्य, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, सिस्टम, नेता-मंत्री और अधिकारी में सुधार कब होगा. ऐसे कई सवालों से तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार की नीतियों पर तीखा हमला किया है.

इसे भी पढ़ें:एक बार फिर बड़ा मुद्दा बनेगा बेरोजगारी, तेजस्वी अपनी यात्रा के दौरान सरकार से मांगेंगे जवाब

मीडियो के सवालों के जवाब देते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि समाज सुधार तो सही है. आगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बात को नोटिस नहीं लेने पर तेजस्वी यादव ने कहा कि हम कोई विरोध नहीं कर रहे हैं. हम सवाल पूछे रहे थे कि बेरोजगारी, गरीबी, प्रशासनिक अराजकता फैली है, बिहार हर मसले पर फिसड्डी है. यह नीति आयोग की रिपोर्ट में आयी है.

तेजस्वी ने नीतीश से पूछा सवाल

शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था कौन सुधारेगा. बिहार गरीब राज्य है. इसके आधार पर विशेष राज्य के दर्जें की मांग हो रही. मिलनी चाहिए. गरीब राज्य पूरे देश में सबसे महंगी बिजली क्यों. इन सारी चीजों को कौन सुधारेगा. ये किसकी जिम्मेदारी है. पहले वो सिस्टम और अपने मंत्री, अधिकारी और सरकार को तो सुधारते तो ठीक रहता.

इसे भी पढ़ें:यात्रा की सियासत: एक समाज सुधार के लिए तैयार.. तो दूसरे को चाहिए रोजगार, जनता को किसका इंतजार?

वहीं, झारखंड में गरीब और बीपीएल परिवार को 26 जनवरी के बाद पेट्रोल में 25 रुपए प्रति लीटर कम करने पर तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार सरकार चाहे तो पेट्रोल और डीजल अपना टैक्स कम कर सकती है. बिहार में लोगों को सस्ती बिजली भी मिलनी चाहिए. राजद की सरकार आयेगी तो राज्य में बिजली का उत्पादन बढ़ाया जायेगा और लोगों को सस्ती बिजली दी जायेगी. वहीं तेजप्रताप पर एफआईआर मामले पर तेजस्वी यादव ने कहा कि हमने देखा नहीं है.

ये भी पढ़ें:जनवरी में होगी राजद की बेरोजगारी हटाओ यात्रा

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details