यात्रा की सियासत: एक समाज सुधार के लिए तैयार.. तो दूसरे को चाहिए रोजगार, जनता को किसका इंतजार?

author img

By

Published : Dec 20, 2021, 8:35 PM IST

Updated : Dec 20, 2021, 9:30 PM IST

बिहार में यात्रा की सियासत

आने वाले दिनों में बिहार में यात्रा की सियासत (Yatra Politics in Bihar) शुरू होने जा रही है. सीएम नीतीश जहां 22 दिसंबर से 'समाज सुधार यात्रा' पर निकलने जा रहे हैं, वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव प्रदेश में 'बेरोजगारी हटाओ यात्रा' पर निकलेंगे. लेकिन, बिहार के लोगों को क्या चाहिए, पढ़ें ये रिपोर्ट..

पटना: बिहार में सियासी यात्राओं का दौर एक बार फिर शुरू हो रहा है. 22 दिसंबर से सीएम नीतीश समाज सुधार अभियान (CM Nitish Samaj Sudhar Abhiyan) पर निकल रहे हैं. मुख्यमंत्री शराबबंदी का महत्व और शराबबंदी की वजह से हुए फायदे भी लोगों को बताएंगे. 15 जनवरी को जब मुख्यमंत्री की यात्रा समाप्त होगी, तो उसके बाद बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बेरोजगारी हटाओ यात्रा (Tejashwi Yadav Berojgari Yatra) पर निकलेंगे. उनके निशाने पर बिहार एनडीए होगी.

ये भी पढ़ें- CM नीतीश के 'समाज सुधार अभियान' के बाद तेजस्वी करेंगे बेरोजगारी यात्रा, JDU-RJD में शुरू हुई सियासत

बिहार की सियासत के 2 सबसे बड़े नेता महत्वपूर्ण अभियान और यात्रा को लेकर बिहार के लोगों से रूबरू होने निकलने वाले हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाज सुधार अभियान पर निकलेंगे, वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव 'बेरोजगारी हटाओ यात्रा' करने वाले हैं. लेकिन, इन दोनों महत्वपूर्ण यात्राओं को लेकर सवाल भी खड़े हो रहे हैं. आम लोगों से लेकर विशेषज्ञ तक इस बात का विश्लेषण कर रहे हैं कि इन दोनों यात्राओं में ज्यादा महत्वपूर्ण कौन सा है.

देखें रिपोर्ट

यह माना जा रहा है कि बिहार में शराबबंदी (Liquor ban in Bihar) लागू होने के बाद कई फायदे हुए हैं, लेकिन उसका एक बड़ा नुकसान भी झेलना पड़ा है. बिहार सरकार के राजस्व की बात हो या फिर कई महत्वपूर्ण व्यापार की बात हो. लेकिन, सरकार का दावा हमेशा यह रहा है कि ना सिर्फ घरेलू हिंसा और अपराध बल्कि छेड़छाड़ और सड़क दुर्घटनाओं में भी व्यापक स्तर पर सकारात्मक बदलाव देखने को मिला है. इस बारे में बीजेपी का कहना है कि एनडीए सरकार ने लगातार लोगों की बेहतरी के लिए काम किया है. वहीं, आरजेडी नेता नीतीश कुमार की समाज सुधार यात्रा पर गंभीर सवाल खड़े कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- नीतीश का विपक्ष पर निशाना- हम तो समाज सुधार अभियान पर जा रहे हैं, किसी को जानकारी नहीं तो क्या कर सकते हैं?

''मुख्यमंत्री की यात्रा का मकसद बेहद महत्वपूर्ण है, हमें इसका ध्यान रखना चाहिए. जहां तक बात रोजगार की है तो उसके लिए हम अपने किए गए वादे पर काम कर रहे हैं. एक लाख शिक्षकों को बहुत जल्द नियुक्ति पत्र मिलने वाला है और इसके अलावा कौशल विकास के जरिए हम बेरोजगारों को रोजगार देने वाला बना रहे हैं. इसके लिए कई तरह की कोशिश लगातार जारी है. तेजस्वी यादव लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि उनके ऊपर खुद कई मामलों में सीबीआई और ईडी की कार्रवाई चल रही है.''- प्रेम रंजन पटेल, प्रदेश प्रवक्ता, बीजेपी

''नीतीश कुमार यह मान चुके हैं कि शराबबंदी पूरी तरह फेल है. अपने फेल्योर को मानते हुए वो यात्रा पर निकल रहे हैं. लेकिन, इसका कोई फायदा नहीं मिलने वाला, क्योंकि शराब माफिया पर नियंत्रण सीएम नीतीश के बस की बात नहीं है. आप गांव में जाकर देखिए लोगों को एक शाम खाने के लिए भी पैसे नहीं हैं. ऐसे में सबसे पहले जरूरी रोजगार है. अगर पेट में अन्न रहेगा और लोगों के पास रोजगार होगा, तो कई समस्याएं वैसे भी दूर हो जाएंगी. सरकार असल मुद्दों को छोड़कर सिर्फ लोगों को भटकाने का प्रयास कर रही है और यही वजह है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को युवाओं का भरपूर समर्थन मिल रहा है.''- ऋतु जायसवाल, प्रदेश प्रवक्ता, आरजेडी

ये भी पढ़ें- 'अपनी यात्रा के दौरान जब समीक्षा करेंगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, तो प्रशासनिक तंत्र और चुस्त-दुरुस्त होगा'

इस बारे में हमने कुछ आम लोगों से भी बात की और यह जानने की कोशिश की है कि इन दोनों यात्राओं के बारे में उन्हें कितनी जानकारी है और इस बारे में क्या सोचते हैं.
ईटीवी भारत ने जिनसे भी बात की उनका स्पष्ट कहना है कि बिहार में रोजगार पहले जरूरी है, क्योंकि रोजगार के बिना युवा सड़क पर भटकने को मजबूर हैं. लोग यह भी मानते हैं कि सरकार के तमाम दावों के बावजूद शराब हर जगह उपलब्ध है. एक तरफ बिहार को राजस्व की हानि हो रही है, दूसरी तरफ रोजगार नहीं होने की वजह से युवाओं को सरकार ने सड़क पर भटकने को मजबूर कर दिया है.

बिहार की सियासत को नजदीक से देखने वाले राजनीतिक विश्लेषक डॉक्टर संजय कुमार कहते हैं कि 2016 में 5 अप्रैल को बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू हुई थी. कानून लागू हुए साढ़े पांच साल से ज्यादा बीत चुके हैं, लेकिन अब भी इस कानून को लेकर बिहार में बड़े सवाल खड़े होते हैं, क्योंकि बिहार में शराब हर जगह मिल रही है. मुख्यमंत्री की यात्रा इस मामले में अहम है.

ये भी पढ़ें- तेजस्वी की बेरोजगारी यात्रा पर मंत्री नितिन नवीन का तंज, कहा- 'खुद बेरोजगार हो गए हैं, इसलिए कर रहे बेरोजगारी यात्रा'

''मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस बात का एहसास हो गया है कि उन्होंने कानून के जोर पर शराबबंदी लागू करने की कोशिश की, जबकि इसके लिए पहले जन जागरूकता बेहद जरूरी है. उन्होंने कहा कि सरकार ने लोगों को जागरूक करने से पहले इस कानून को लाठी-डंडे के जोर पर लागू करने की कोशिश की जिसकी वजह से अब तक शराबबंदी कानून सही तरीके से लागू नहीं हो सका है, इसलिए उनकी यात्रा महत्वपूर्ण है.''- डॉ. संजय कुमार, राजनीतिक विश्लेषक

लेकिन, अगर आप इस यात्रा की तुलना बेरोजगारी हटाओ यात्रा से करेंगे तो जाहिर तौर पर बेरोजगारी बिहार में सबसे बड़ा सवाल है. युवाओं को अगर रोजगार मिलेगा तो कई समस्याएं वैसे भी दूर हो जाएंगी.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated :Dec 20, 2021, 9:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.