बिहार

bihar

शरद यादव के बेटा बोले- 'बिहार की नई सरकार से जनता को होगा सबसे ज्यादा फायदा'

By

Published : Aug 11, 2022, 7:02 PM IST

महगठबंधन के नेतृत्व में सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के शपथ लेते ही राजद नेताओं में चारों ओर से उत्साह है. इसी कड़ी में राजद नेता शांतनु यादव ने कहा कि नीतीश कुमार पीएम बनने की योग्यता और क्षमता रखते हैं. पढ़ें पूरी खबर..

Shantanu Yadav
Shantanu Yadav

पटनाःबिहार में एनडीए गठबंधन से अलग होकर महगठबंधन के नेतृत्व में नई सरकार का गठन हो चुका है. नई सरकार बनने के साथ राजद के छोटे बड़े नेताओं में उत्साह का माहौल है. राजद के वरिष्ठ नेता शरद यादव के बेटे शांतनु यादव (Sharad Yadav Son Shantanu Yadav) ने भी बुधवार को शपथ ग्रहण में मौजूद थे. पटना से दिल्ली वापस लौटने से पहले राजद नेता शांतनु यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बिहार की राजनीति (Shantanu Yadav On Bihar Politics ) पर खुलकर बातें की. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Dy CM Tejashwi Yadav) बधाई दी. शांतनु यादव ने साफ-साफ कहा कि अब जो गठबंधन बना है और जिस तरह की सरकार बिहार में बनी है उससे बिहार के जनता को सबसे ज्यादा फायदा होने वाला है.

पढ़ें- 'RJD को फोन कर BJP कह रही थी भाई 2 तीन दिन रुक जाओ' JDU अध्यक्ष ललन सिंह का बड़ा दावा

"भाजपा ने कभी भी बिहार के बेहतरी के लिए नहीं सोचा. उल्टे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जो बेहतर करना चाहते थे, भाजपा के नेता उसे रोकने का ही काम कर रहे थे. हमारे बड़े भाई तेजस्वी यादव ने पहले ही बिहार के युवाओं को रोजगार देने की बात कही है. अब वह सत्ता में आ गए हैं और सबसे पहले बिहार के युवाओं को रोजगार देने का काम वह करेंगे."- शांतनु यादव, राजद नेता



नई सरकार से बिहार की जनता को अब निराश नहीं होना पड़ेगाःशांतनु यादव ने कहा कि जनता से राष्ट्रीय जनता दल ने जो वायदा किया था, उसको पूरा किया जाएगा. बिहार में अब ऐसी सोच वाली सरकार बनी है जो गरीबों-किसानों और बेरोजगारों के हित में काम करेगी. उन्होंने कहा कि हम भी लगातार बिहार आ रहे हैं. राष्ट्रीय जनता दल से जुड़े हुए हैं. अपने क्षेत्र मधेपुरा में कार्यकर्ताओं के साथ मिलते जुलते रहते हैं और क्षेत्र के लोगों का समस्या भी सुनते हैं. बिहार में जिस तरह से अब हम लोगों की सरकार बनी है, जनता को अब निराश नहीं होना पड़ेगा.

सीएम नीतीश कुमार में पीएम बनने की क्षमता और योग्यता हैःआपको बता दें कि शरद यादव के पुत्र शांतनु यादव कल ही पटना पहुंचे शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के बाद वह मधेपुरा चले गए थे. मधेपुरा से लौटते समय उन्होंने पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बिहार की जनता को भी बधाई दी. साथ ही उन्होंने दावा किया कि वर्तमान सरकार बिहार के विकास के लिए और तेज गति से एक काम करेगी. उनसे जब पूछा गया कि क्या मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री मटेरियल मानते हैं, उनमें निश्चित तौर पर प्रधानमंत्री बनने की क्षमता है और विपक्ष के लोग भी अब इस बात को मानते हैं.


पढ़ें-'जो डरते हैं BJP वाले उनके पीछे CBI- ED छोड़ देते हैं, उनका चाल-चरित्र उजागर है'

ABOUT THE AUTHOR

...view details