'जो डरते हैं BJP वाले उनके पीछे CBI- ED छोड़ देते हैं, उनका चाल-चरित्र उजागर है'

author img

By

Published : Aug 11, 2022, 2:38 PM IST

उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव

बिहार में 24 घंटे के भीतर दूसरी बार ईडी और सीबीआई कार्रवाई को लेकर आशंका जाहिर करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा गया. जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के बाद उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बीजेपी को विपक्ष के खिलाफ CBI, ED का इस्तेमाल करने वाला कहा गया. पढ़ें पूरी खबर-

पटना: बिहार में महागठबंधन की सरकार बनते ही इल्जाम और सवालों का दौर जारी है. कभी नेता प्रतिपक्ष रहे तेजस्वी यादव शपथ ग्रहण के बाद बिहार के उप मुख्यमंत्री (Deputy CM Tejashwi Yadav) बन चुके हैं. जब मीडिया कर्मियों ने बिहार की राजनीतिक उथलपुथल को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हम लोग बिहार की जनता के लिए काम करना चाहते हैं. लेकिन बीजेपी वाले सत्ता पाने के लिए राजनीति करते हैं. बीजेपी के लोग जो डरता है उसके पीछे सीबीआई, इनकम टैक्स और ईडी छोड़ (Fear of CBI ED on opposition ) देतीं हैं. जो बिकता है उसे खरीद लेंती हैं. हाल के दिनों में झारखंड और महाराष्ट्र में ऐसा ही देखने को मिला.

ये भी पढ़ें- 'RJD को फोन कर BJP कह रही थी भाई 2 तीन दिन रुक जाओ' JDU अध्यक्ष ललन सिंह का बड़ा दावा

'बिहार में क्या हो रहा है सब लोग देख नहीं रहा है क्या? झारखंड में क्या हुआ, महाराष्ट्रा में क्या हुआ? हम लोग जनता के लिए चिंतित रहते हैं. उनके लिए काम करना चाहते हैं. काम को लेकर राजनीति होनी चाहिए. ये भाजपा के लोग जो डरेगा उसके पीछे CBI, IT, ED लगा देंगे. जो बिकेगा उसके लिए रकम फिक्स कर देंगे. बाकी सभी लोगों को ललन जी ने विस्तार से बताया ही है. बीजेपी वालों का चाल-चरित्र और चेहरा उजागर है. जो मुस्कान बिहार के गरीबों के चेहरे से गायब था वो महागठबंधन की सरकार बनते ही लौट आई है'- तेजस्वी यादव, उप मुख्यमंत्री, बिहार

'2024 की तैयारी करे बीजेपी': वहीं शहीद दिवस के मौके पर पटना में श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पहुंचे तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी को बिहार में सत्ता वापसी की चिंता छोड़कर 2024 की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए. क्योंकि महागठबंधन टूटने वाला नहीं है. हम लोग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Who Is Bihar CM ) के साथ मजबती से खड़े हैं. उन्होंने कहा कि हम लोग मजबूती से नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) के नेतृत्व में एकजुट हैं. हम लोगों ने इन्हें नेता माना है. अब बीजेपी के लोग 2024 की चिंता करें.

'2024 की तैयारी करे बीजेपी'

'हमलोगों को ED और CBI का डर नहीं': बता दें कि जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने ईडी-सीबीआई को लेकर पहले ही कहा था कि हम लोगों को कोई डर नहीं लगता है. हम लोग अपने वेतन से जीते हैं या फिर किराए से. जदयू विधायकों को तोड़ने वाली खबर को लेकर ललन सिंह ने कहा कि हमारे विधायकों को कोई तोड़ नहीं पाएगा. वह तो आरजेडी विधायकों पर डोरे डाला जा रहा था. कहा जा रहा था चार-पांच दिन रुक जाओ. उन्होंने जदयू पार्टी से निकाले गए पूर्व केन्द्रीय मंत्री आरसीपी सिंह की तरफ इशारा करते हुए कहा कि यहां तो एक ही एजेंट था जिसे नीतीश कुमार ने पहचान लिया. 24 घंटे के भीतर ही सियासी बयानबाजी में ED, CBI की दूसरी बार एंट्री हुई है.

शहीद पार्क में श्रद्धांजलि कार्यक्रम: बता दें कि पटना में शहीद दिवस के अवसर पर सीएम और डिप्टी सीएम तेजस्‍वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav) ने सचिवालय प्रांगण के सप्‍तमूर्ति पर 7 शहीदों और शाहीद पार्क में अमर ज्योति पर जवानों को श्रद्धांजलि दी और उन्हें नमन किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने मीडिया से बात करते हुए बीजेपी पर जोरदार हमला बोला. माना जा रहा है कि बिहार में 16 अगस्त को नीतीश कैबिनेट (Cabinet Expansion After August 15 In Bihar) का विस्तार हो सकता है. मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने इसके स्पष्ट संकेत देते हुए कहा कि 15 अगस्त के बाद मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.