बिहार

bihar

ETV Bharat / city

राष्ट्रपति और पीएम नरेंद्र मोदी को भेजी गई मुजफ्फरपुर की शाही लीची और जर्दालु आम की खेप

दो साल बाद भागलपुर का जर्दालु आम (Jardalu Mango of Bhagalpur) और मुजफ्फरपुर की शाही लीची को दिल्ली भेजा गया है. शीघ्र इसकी खेप दिल्ली पहुंचेगी और महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत माननीय मंत्री व अन्य गणमान्य लोग इस लाजवाब फल का स्वाद चखेंगे. पढ़ें पूरी खबर.

Muzaffarpur Shahi litchi
Muzaffarpur Shahi litchi

By

Published : May 21, 2022, 8:16 PM IST

पटना: महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत अन्य मंत्री इस बार भी भागलपुर के जर्दालु और मुजफ्फरपुर की प्रसिद्ध शाही लीची का स्वाद (PM and ministers will taste Muzaffarpur Shahi litchi) चखेंगे. इन फलों को चीली की खास पैकिंग कराकर दिल्ली भेजा गया है. इन फलों का विशेष रूप से चयन किया है. माननीय लोग दो साल बाद मुजफ्फरपुर की शाही लीची (Muzaffarpur Shahi litchi) का स्वाद ले सकेंगे. राज्य सरकार ने इस साल लीची व आम की सौगात दिल्ली भेजने का निर्णय लिया है. मंत्रिमंडल सचिवालय ने दिल्ली सौगात भेजने का निर्णय लेते हुए मुजफ्फरपुर व भागलपुर जिला प्रशासन को तैयारी के आदेश दिये थे.

ये भी पढ़ें:मुजफ्फरपुर की शाही लीची का स्वाद चखेंगे मुंबई और बेंगलुरु के लोग, दरभंगा से कार्गो विमान सेवा शुरू

केंद्रीय मंत्रिओं और अफसरों की भी मिलेगी सौगात: बताया जाता है कि मुजफ्फरपुर से शाही लीची व भागलपुर से जर्दालु आम की एक एक हजार पैकेट दिल्ली भेजा गया है. बिहार के ये दो प्रसिद्ध सौगात राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अलावा उपराष्ट्रपति, लोकसभा अध्यक्ष, विरोधी दल के नेता राहुल गांधी, मुख्य निर्वाचन आयुक्त व निर्वाचन आयुक्त, नीति आयोग के उपाध्यक्ष व सदस्य, केंद्रीय सतर्कता आयुक्त, लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष, सभी केंद्रीय मंत्री, सभी केंद्रीय राज्य मंत्री, सभी सांसदों, कैबिनेट सचिव व सचिव स्तर के अधिकारी, स्थानिक आयुक्त, दिल्ली में बिहार के सभी प्रशासनिक अधिकारी आदि को भेजी जायेगी.

मुंबई और बेंगलुरु भेजी गयी लीची:इसमें करीब ढाई किलो लीची जिनकी संख्या सौ होगी व 15 से 20 जर्दालु आम का पैकेट तैयार किया गया है. दिल्ली पहुंचाने के लिए फलों की यह सौगात फ्रीजर के माध्यम से दिल्ली पहुंचेगी और स्थानीय अधिकारी इस सौगात को लेकर दिल्ली जायेंगे. बिहार के दरभंगा एयरपोर्ट से कार्गो विमान सेवा की शुरुआत (Cargo Flight Service Started From Darbhanga Airport) हो गई. फ्लाइट से मुजफ्फरपुर की शाही लीची को मुंबई और बेंगलुरु भेजकर इसकी शुरुआत की गयी.

सचिन-अंजलि करेंगे मुंह मीठा: सचिन तेंदुलकर और उनकी पत्नी इस बार अपनी शादी की सालगिरह पर मुजफ्फरपुर के शाही लीची का स्वाद चख सकेंगे. सचिन के फैन सुधीर (Sachin Tendulkar Big Fan Sudheer) ने शाही लीची की पैकिंग कर ली है और 22 मई को गिफ्ट के साथ रवानागी की पूरी तैयारी हो चुकी है. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और उनकी पत्नी डॉ. अंजली (Anjali Tendulkar) को शादी की सालगिरह (sachin tendulkar wedding anniversary) पर मुजफ्फरपुर की प्रसिद्ध शाही लीचीगिफ्ट की जाएगी. सचिन तेंदुलकर के सुपर फैन बिहार के मुजफ्फरपुर के रहने वाले सुधीर कुमार चौधरी उर्फ गौतम (Sudheer Of Muzaffarpur) मशहूर शाही लीची उपहार स्वरूप लेकर यहां से 22 मई को रवाना होंगे. सचिन और अंजलि का मैरेज डे 24 मई को है.

ये भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर की शाही लीची का स्वाद अब महानगर के लोगों तक भी पहुंचेगी

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details