ETV Bharat / sports

मुजफ्फरपुर की शाही लीची से सचिन-अंजलि करेंगे मुंह मीठा, शादी की सालगिरह पर सुपर फैन सुधीर देगें गिफ्ट

author img

By

Published : May 19, 2022, 10:23 PM IST

Updated : May 19, 2022, 10:49 PM IST

सचिन तेंदुलकर और उनकी पत्नी इस बार अपनी शादी की सालगिरह पर मुजफ्फरपुर के शाही लीची का स्वाद चख सकेंगे. सचिन के फैन सुधीर (Sachin Tendulkar Big Fan Sudheer) ने शाही लीची की पैकिंग कर ली है और 22 मई को गिफ्ट के साथ रवानागी की पूरी तैयारी हो चुकी है. पढ़ें पूरी खबर..

मुजफ्फरपुर की शाही लीची
सचिन तेंदुलकर और अंजलि

मुजफ्फरपुर: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और उनकी पत्नी डॉ. अंजली (Anjali Tendulkar) को शादी की सालगिरह (sachin tendulkar wedding anniversary) पर मुजफ्फरपुर की प्रसिद्ध शाही लीची (Muzaffarpur Sahi Litchi) गिफ्ट की जाएगी. सचिन तेंदुलकर के सुपर फैन बिहार के मुजफ्फरपुर के रहने वाले सुधीर कुमार चौधरी उर्फ गौतम (Sudheer Of Muzaffarpur) मशहूर शाही लीची उपहार स्वरूप लेकर यहां से 22 मई को रवाना होंगे. सचिन और अंजलि का मैरेज डे 24 मई को है.

'शादी लीची से सचिन का मुंह कराएंगे मीठा': भारतीय क्रिकेट टीम द्वारा विभिन्न देशों में खेले जाने वाली मैचों में अपने शरीर को खास रंग में रंगकर तिरंगा लहराने, शंख बजाकर टीम की हौसला बढ़ाने वाले सुधीर इस साल भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और स्पिनर हरभजन सिंह को भी लीची का स्वाद चखाने उनके शहर जाएंगे. सुधीर का कहना है कि यहां से करीब 1000 लीची लेकर मुंबई जाऊंगा और सचिन सर के मैरेज डे पर शाही लीची से उनका मुंह मीठा कराऊंगा.

मुजफ्फरपुर की शाही लीची
मुजफ्फरपुर की शाही लीची

'मैं1000 लीची लेकर मुंबई जाऊंगा और सचिन सर की मैरेज डे पर शाही लीची से उनका मुंह मीठा कराऊंगा. मैंने शाही लीची का चुनाव कर लिया हैं. विशेष पैकिंग कर उसे मुंबई लेकर जाएंगे, जिससे लीची खराब नहीं हो. पिछले दो साल से कोरोना के कारण हम लीची लेकर मुंबई नहीं गए हैं. सचिन सर और उनकी पत्नी को लीची काफी पसंद है'.- सुधीर, सचिन के फैन

सचिन के सुपर फैन सुधीर
सचिन के सुपर फैन सुधीर

कई खिलाड़ियों को पहले खिला चुके हैं लीची: शाही लीची का चुनाव वे कर चुके हैं. वह विशेष पैकिंग कर उसे मुंबई ले जायेंगे, जिससे लीची खराब नहीं हो. उन्होंने बताया कि पिछले दो साल से कोरोना के कारण वे लीची लेकर मुंबई नहीं गए हैं. लीची सचिन और उनकी पत्नी को काफी पसंद है. सुधीर बताते हैं कि इस साल भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, स्पिन गेंदबाज हरफनमौला हरभजन सिंह को भी शाही लीची का स्वाद चखाने उनके शहर जाएंगे. इससे पहले भी सुधीर कई क्रिकेट खिलाड़ियों को मुजफ्फरपुर की प्रसिद्ध शाही लीची खिला चुके हैं.

राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को भी भेजी जाती है शाही लीची: बता दें कि मुजफ्फरपुर की शाही लीची रसीली, गुद्देदार और मीठी होती है, जो देश विदेश में भी अपने स्वाद के लिए चर्चित है. इस साल बिहार सरकार ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई गणमान्य लोगों को शाही लीची भेजने का भी निर्णय लिया है. मंत्रिमंडल सचिवालय ने मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन को इसकी तैयारी का आदेश दिया है. मुजफ्फरपुर से शाही लीची के एक हजार पॉकेट दिल्ली भेजने की तैयारी की जा रही है. जिला प्रशासन अब बागों का निरीक्षण कर उसमें से लीची और आम का चुनाव करेगा, उसके बाद माननीयों को भेजा जाएगा. जिसके बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) इस बार भी मुजफ्फरपुर की शाही लीची के साथ ही भागलपुर के जर्दालु आम का स्वाद चख सकेंगे.

ये भी पढ़ें: आम के शौकीनों के लिए बुरी खबर! मौसम की मार की वजह से आसमान छू रहे भागलपुर के जर्दालु और मालदा

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : May 19, 2022, 10:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.