ETV Bharat / city

मुजफ्फरपुर की शाही लीची का स्वाद चखेंगे मुंबई और बेंगलुरु के लोग, दरभंगा से कार्गो विमान सेवा शुरू

author img

By

Published : May 20, 2022, 11:08 PM IST

उत्तर बिहार और मिथिला के किसानों और व्यापारियों के लिए शुक्रवार को दरभंगा एयरपोर्ट से एक बड़ी खबर आई. दरभंगा एयरपोर्ट से कार्गोव विमान सेवा की शुरुआत हो गयी है. कार्गो फ्लाइट से मुजफ्फरपुर की शाही लीची को मुंबई और बेंगलुरु के लिए भेजी (Muzaffarpur Shahi Litchi sent to Mumbai and Bangalore) गयी. पढ़ें पूरी खबर...

मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर

दरभंगाः बिहार के दरभंगा एयरपोर्ट से कार्गो विमान सेवा की शुरुआत (Cargo Flight Service Started From Darbhanga Airport ) हो गई. स्पाइसजेट की फ्लाइट से मुजफ्फरपुर की शाही लीची को मुंबई और बेंगलुरु भेजकर इसकी शुरुआत की गयी. कार्गो सेवा का उद्घाटन दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर ने की. सांसद ने दरभंगा एयरपोर्ट पर 2.4 एकड़ में बन रहे एयरपोर्ट के दूसरे अस्थाई टर्मिनल भवन स्थान का भी निरीक्षण किया. मौके पर एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के कई अधिकारी भी मौजूद थे.

पढ़ें-मुजफ्फरपुर की शाही लीची का स्वाद अब महानगर के लोगों तक भी पहुंचेगी

200 टन शाही लीची भेजने का लक्ष्यः उद्घाटन के मौके पर सांसद गोपालजी ठाकुर ने कहा कि दरभंगा एयरपोर्ट से कार्गो विमान सेवा की शुरुआत हो रही है. उन्होंने कहा कि लीची उत्पादक संघ के अध्यक्ष और किसान काफी समय से आग्रह कर रहे थे कि दरभंगा एयरपोर्ट से कार्गो सेवा की शुरुआत किया जाता तो वे अपनी लीची देश-विदेश में भेजते. उन्होंने कहा कि पिछले साल स्पाइसजेट की सामान्य फ्लाइट में 35 टन लीची बाहर भेजी गई थी. उन्होंने कहा कि इस साल यह लक्ष्य 150 से 200 टन रखा गया है.

कार्गो कॉम्प्लेक्स जल्द बनेगाः सांसद ने कहा कि आने वाले समय में मिथिला का मखाना, मछली और दूसरे अन्य उत्पाद भी कार्गो के माध्यम से देश-विदेश में भेजे जाएंगे. एयरपोर्ट पर कार्गो कॉम्प्लेक्स बनाया जा रहा है. इसके बन जाने के बाद यहां से हर तरह की चीजें दूसरी जगहों पर भेजी जा सकेंगी, जिससे यहां के किसानों और व्यापारियों को काफी लाभ होगा. उन्होंने कहा कि खासतौर पर किसानों की आय दोगुनी करने में इससे काफी मदद मिलेगी.

पीएम मोदी को धन्यवादः सांसद ने दरभंगा एयरपोर्ट के विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को धन्यवाद दिया. बता दें कि 8 नवंबर 2020 को दरभंगा एयरपोर्ट से उड़ान योजना के तहत महानगरों के लिए सीधी फ्लाइट की शुरुआत हुई थी. तभी से इस एयरपोर्ट से कार्गो सेवा शुरू किए जाने की मांग भी हो रही थी. इस सेवा के शुरू हो जाने से इलाके के किसान और व्यापारी अपने ताजे फल, सब्जी और दूसरे उत्पाद महानगरों में भेज सकेंगे जिससे उनकी आमदनी बढ़ेगी.


पढ़ें - मुजफ्फरपुर की शाही लीची से सचिन-अंजलि करेंगे मुंह मीठा, शादी की सालगिरह पर सुपर फैन सुधीर देगें गिफ्ट
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.