बिहार

bihar

कोरोना की तीसरी लहर की आशंका: पटना में तैयार हो रहे 334 आइसोलेशन बेड, एयरपोर्ट पर 5% यात्रियों की रैंडम RT-PCR जांच

By

Published : Dec 4, 2021, 7:01 AM IST

Updated : Dec 4, 2021, 8:58 AM IST

Omicron
Omicron

कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए पटना में तैयारी शुरू कर दी गयी है. आइसोलेशन वार्ड तैयार किये जा रहे हैं. संबंधित अधिकारियों को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और ऑक्सीजन सिलेंडर (Oxygen Concentrator and Oxygen Cylinder) का फूल चेकअप करा लेने का निर्देश दिया गया है.

पटना: कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Corona new variant Omicron) के बारे में दुनिया भर के विशेषज्ञ आशंकित हैं. ऐसे में कोरोना की तीसरी लहर (Third Wave of Corona) की आशंका को देखते हुए राजधानी पटनामें स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. पटना में एक बार फिर से आइसोलेशन बेड (Isolation Beds in Patna) एक्टिव किए जा रहे हैं. पहले चरण में 334 आइसोलेशन बेड तैयार किये जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र को क्यों याद करेंगे आप? 5 दिनों में क्या कुछ हुआ, जानें...

पटना जिला सिविल सर्जन डॉ. विभा कुमारी (Patna District Civil Surgeon Dr. Vibha Kumari) ने बताया कि कोरोना के नये वेरिएंट ओमिक्रॉन की इन दिनों काफी चर्चा है. विशेषज्ञ आशंका जाहिर कर रहे हैं कि इसके चलते कोरोना की तीसरी लहर आ सकती है. में कोरोना के संभावित खतरे को देखते हुए राजधानी पटना में तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. सिविल सर्जन ने बताया कि उन्होंने जिले के सभी पीएचसी के एमओआईसी को निर्देश दिया है कि वह अपने केंद्र पर कम से कम 5 ऑक्सीजन बेड तैयार अवस्था में रखें.

देखें विशेष रिपोर्ट

इसके साथ ही पीएससी में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और ऑक्सीजन सिलेंडर का फूल चेकअप करा लें. अगर कहीं कोई तकनीकी दिक्कत आ रही है तो उसे तुरंत दुरुस्त कराएं. अगर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर ठीक से काम नहीं कर रहा है तो उसे दुरुस्त कराएं. ऑक्सीजन सिलेंडर खाली हैं तो उसे भरा कर रखें ताकि आपात स्थिति उत्पन्न होने पर परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.

ये भी पढ़ें: जानें, ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट क्या है और बिहार को इसकी कितनी जरूरत?

सिविल सर्जन डॉ. विभा कुमारी ने बताया कि इसके अलावा आइसोलेशन सेंटर को फिर से एक्टिवेट किए जा रहे हैं. पहले चरण में 3 आइसोलेशन सेंटर को एक्टिवेट किया जा रहा है. कुल 334 ऑक्सीजन बेड की व्यवस्था की जा रही है. सिविल सर्जन ने बताया कि राधा रानी सत्संग भवन में 50 बेड का आइसोलेशन सेंटर तैयार किया जा रहा है. वहीं, कंगन घाट में 200 बेड का आइसोलेशन सेंटर तैयार किया जा रहा है. इसके साथ ही होटल पाटलिपुत्र अशोका में भी जल्द आइसोलेशन सेंटर तैयार किया जाएगा. पाटलिपुत्र अशोका के फर्स्ट फ्लोर पर पूर्व में तैयार किए 84 बेड फिर से अरेंज किया जाएगा. इसके साथ ही सभी आइसोलेशन सेंटर पर डॉक्टर और हेल्थ केयर वर्कर की भी तैनाती की जा रही है.

ओमिक्रॉन को लेकर एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन जैसी जगहों पर कोरोना जांच पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. एयरपोर्ट पर आने वाले सभी यात्रियों की एंटीजन किट के माध्यम से जांच हो रही है. इसके अलावा अगर विदेश यात्रा से संबंधित यात्री आ रहे हैं तो डबल डोज का वैक्सीनेशन और नेगेटिव आरटी-पीसीआर (RT-PCR) रिपोर्ट देखा जा रहा है. ऐसे लोगों के हाथ पर एक ठप्पा लगाया जा रहा है. उन्हें 7 दिन के लिए आइसोलेट रहने का निर्देश दिया जा रहा है. साथ ही उन्हें 7 दिन बाद आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट करा कर रिपोर्ट जिला स्वास्थ समिति को भेजने का निर्देश दिया जा रहा है.

सिविल सर्जन ने बताया कि शुक्रवार से पटना एयरपोर्ट पर आरटी-पीसीआर जांच की भी व्यवस्था की गई है. एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों में से 5% यात्रियों की रैंडम आरटी-पीसीआर जांच हो रही है. अभी तक विगत 5 दिनों में एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड से कोई भी रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं मिली है. यह राहत की बात है.
बताते चलें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर काफी सतर्कता बरती जा रही है. स्वास्थ्य विभाग से मिली अधिकारिक जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को पटना जिला सिविल सर्जन कार्यालय में स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से निर्देश आया है कि पटना एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों की प्रतिदिन की कोरोना जांच रिपोर्ट स्वास्थ्य मंत्रालय को सौंपी जाए.

ये भी पढ़ें: शीतकालीन सत्र का समापन: 4 विधेयक पारित.. CAG रिपोर्ट और छोटे सेशन को लेकर विपक्ष ने सरकार को घेरा

नोट: ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated :Dec 4, 2021, 8:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details