बिहार

bihar

Crime In Patna: मसौढ़ी में युवती से छेड़छाड़, बदमाशों ने तेजाब से हमले की दी थी धमकी

By

Published : Mar 24, 2022, 3:54 PM IST

बिहार में महिलाओं के खिलाफ अपराध (Crime Against Women In Bihar) थमने का नाम नहीं ले रहा है. रोजाना राज्य के अलग-अलग जिलों में हत्या, मारपीट, छेड़छाड़ सहित अन्य आपराधिक घटनाएं महिलाओं के खिलाफ रोजाना घट रही है. ताजा मामला पटना जिले का है, जहां गांव के ही युवक ने युवती से तेजाब का भय दिखा कर छेड़छाड़ किया है. पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. पढ़ें पूरी खबर.

Masaurhi Police Station
Masaurhi Police Station

पटनाःराजधानी पटना के मसौढ़ी थाना क्षेत्र में गांव के ही एक युवक ने एक युवती के साथ छेड़छाड़ (Molestation With Girl In Masaurhi) किया है. घटना के बाद युवती ने अपने परिवार वालों को मामले की जानकारी दी. इसके बाद लड़की के परिजनों ने आरोपी युवक के खिलाफ मसौढ़ी थाना में नामजद प्राथिमिकी दर्ज करवायी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. युवती ने बताया कि बदमाशों ने जेब से तेजाब की बोतल दिखाकर डराया था.

ये भी पढ़ें-पहले प्रेमी ने करवाया गर्भपात.. फिर परिवार वालों ने घर से निकाला.. दो बार किया दुष्कर्म

तेजाब का भय दिखाकर कर रहा था छेड़छाड़ःपीड़ित युवती ने पुलिस को बताया कि वह सुबह 8 बजे ट्यूशन से पढ़ कर वापस अपने घर जा रही थी. गांव में बने पानी टंकी के पास ही पहुंचते ही आरोपी युवक छेड़छाड़ करने लगा. जब युवती ने इस बात का विरोध किया तो आरोपी युवक ने अपने जेब से एक बोतल निकाला और कहा कि इसमें तेजाब है. ज्यादा हल्ला-गुल्ला करोगी तो तेजाब से नहला कर जान से मार देंगे. युवती किसी प्रकार वहां से जान बचा कर भाग कर अपने घर आयी और मामले की जानकारी घरवालों को दी.

आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारीःयुवती ने मसौढ़ी थाना अध्यक्ष को बताया कि आरोपी युवक पहले भी कई बार उसके साथ छेड़छाड़ कर चुका है. मगर हर बार लोक-लाज की डर से वो चुप रह जाती थी. मगर अब पानी सर से ऊपर जा चुका है. मसौढ़ी थाना अध्यक्ष ने बताया कि मामले में पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

ये भी पढ़ें-शिवहर में नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपी को लोगों ने पीटा

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details