ETV Bharat / state

पहले प्रेमी ने करवाया गर्भपात.. फिर परिवार वालों ने घर से निकाला.. दो बार किया दुष्कर्म

author img

By

Published : Mar 18, 2022, 10:03 AM IST

Updated : Mar 18, 2022, 10:12 AM IST

बगहा में एक लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है. प्रेमी द्वारा गर्भपात कराने के बाद युवती को घरवालों ने घर से निकाल दिया. जिसके बाद वह एक विद्यालय परिसर में रात गुजार रही थी. जहां उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया. मामले में मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पढ़े पूरी खबर विस्तार से...

molestation
molestation

पश्चिम चंपारण (बगहा) : बिहार के पश्चिम चंपारण से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जानकर आपके शरीर में सिहरन पैदा (bagha crime news) हो जाएगा. पीड़िता ने जब पुलिस को आपबीती सुनाई तो पुलिसवाले भी सिहर गए. जी हां एक लड़की को प्यार करना इतना महंगा पड़ गया कि उसे कई जुल्मों से रूबरू (molestation with girl in west champaran) होना पड़ा. मामला चौतरवा थाना क्षेत्र के एक गांव का है.

ये भी पढ़ें - शेखपुराः मोबाइल पर पॉर्न देखकर सामूहिक दुष्कर्म करने वाले 4 आरोपी बच्चे गिरफ्तार, भेजे गए बाल सुधार गृह

पीड़िता का कराया गर्भपात : दरअसल, छह माह पहले पीड़िता को एक लड़के ने प्रेम जाल में फंसाया. शारिरिक संबंध बनाने पर जब वह गर्भवती हो गई तो युवती ने शादी करने की बात कही. लेकिन लड़के ने उसका गर्भपात करा दिया. फिर उससे शादी करने से भी इंकार कर गया. लड़के ने लड़की को उसके हाल पर छोड़ दिया.

परिवारवालों ने लड़की को घर से निकाला : लड़के ने साथ छोड़ा तो परिवारवालों ने भी मुंह मोड़ लिया. इस घटना के बाद युवती के घरवालों ने युवती को घर से निकाल दिया. लड़की को समझ नहीं आ रहा था कि वह क्या करे. जिसके बाद युवती गांव के ही एक स्कूल में रहने लगी.

दो बार गांव के लोगों ने किया दुष्कर्म : इसी बीच पांच मार्च की रात को गांव के दो लोगों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. साथ ही उसे धमकी भी दी कि किसी से यह बात कही तो जान से हाथ धोना पड़ेगा. इस घटना के बाद युवती पूरी तरह से डरी सहमी थी. इसी बीच 11 मार्च की रात उसी गांव के ही एक और शख्स ने उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देते हुए फिर से धमका दिया. जिससे वह पूरी तरह से डर गई.

लड़की का प्रेमी हुआ गिरफ्तार : सभी लोगों से बचते हुए 16 मार्च को पीड़िता महिला थाने पहुंची और फिर प्राथमिकी दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी (पीड़िता का प्रेमी) को गिरफ्तार करते हुए युवती को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया है. बगहा एसडीपीओ कैलाश प्रसाद ने बताया कि चौतरवा थाना क्षेत्र में इस तरह की एक घटना घटित हुई है. जिसमें युवती के द्वारा महिला थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. महिला थाना के थानाध्यक्ष उमाशंकर माझी के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्य तीन अभियुक्त घर छोड़ फरार हो गए हैं. जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

बताया जा रहा है कि लड़की से बार-बार मिलने के लिए युवक जाता था. जिसे लेकर परिजनों ने इसका विरोध किया. जिसके बाद युवक परिजनों को मारने और धमकाने पहुंच गया था. जिसका वीडियो आरोपी युवक के गिरफ्तार होने के बाद वायरल हो रहा है. थानाध्यक्ष उमाशंकर माझी ने बताया कि हर एक बिंदु की जांच की जा रही है.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated :Mar 18, 2022, 10:12 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.