बिहार

bihar

JDU के वशिष्ठ नारायण सिंह बोले- बीजेपी नेताओं की बयानबाजी से कमजोर होगा NDA

By

Published : Feb 9, 2022, 1:23 PM IST

बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने समेत कई मुद्दों पर भाजपा और जदयू में ठनी हुई है. दोनों ओर से लगातार बयानबाजी हो रही है. इस बीच जदयू के वरिष्ठ नेता और सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह (JDU Vashistha Narayan Singh) ने कहा कि इससे एनडीए कमजोर होगा. नीतीश कुमार के नेतृत्व में मिलीजुली सरकार चल रही है. इसमें महत्वपूर्ण जिम्मेवारी बीजेपी के लोगों के पास भी है. पढ़ें पूरी खबर.

Vashistha Narayan Singh
Vashistha Narayan Singh

पटना: बिहार एनडीए में बीजेपी और जदयू के बीच घमासान (Fight between BJP and JDU) मचा है. एक तरफ जदयू की ओर से बिहार के लिए विशेष राज्य के दर्जे की मांग हो रही है दूसरी ओर बीजेपी नेता सरकार के कामकाज को लेकर सीएम नीतीश कुमार को ही निशाना (BJP Targeting CM Nitish Kumar) बना रहे हैं. बीजेपी और जदयू के बीच लगातार हो रही बयानबाजी को लेकर जदयू के वरिष्ठ नेता और सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि इससे एनडीए कमजोर (BJP leaders statement will weaken NDA) होगा.

उन्होंने कहा जब प्रधानमंत्री ने ही नीतीश कुमार के कामकाज की तारीफ की है तो कौन क्या बोलता है, उसका कोई मतलब नहीं है. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा (special status to bihar) मांगना का हक है. नीतीश कुमार के नेतृत्व में लगातार विकास के कार्य हुए हैं लेकिन आगे बढ़ने के लिए बिहार को विशेष मदद चाहिए. वशिष्ठ नारायण सिंह ने खास बातचीत में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के आरोपों पर कहा कि बिहार सरकार ने जो काम काज किया है, उसे नजरअंदाज करने की कोशिश की गई है. संजय जायसवाल के आरोप पर मैं कुछ नहीं कहूंगा.

ये भी पढ़ें: डबल इंजन की सरकार है तो उम्मीद हो सकती है, विवाद नहीं - डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद

नीतीश कुमार के नेतृत्व में जरूर मिलीजुली सरकार चल रही है लेकिन इसमें महत्वपूर्ण जिम्मेवारी बीजेपी के लोगों के पास भी है. बीजेपी के नेता भी महत्वपूर्ण पदों पर हैं. इसलिए सरकार की उपलब्धियां सबकी हैं. नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का विकास हुआ है. यह किसी से छिपा नहीं है. बिहार की पहले क्या स्थिति थी ? पहले और अब की तुलना कर लीजिए. बीजेपी के लोग कुछ सवाल उठाते हैं तो मैं प्रधानमंत्री की ही बात करता हूं. प्रधानमंत्री ने नीतीश कुमार के नेतृत्व की प्रशंसा की है.

जदयू के वरिष्ठ नेता और सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने जनसंख्या नियंत्रण को लेकर भी नीतीश कुमार पर निशाना साधा था. उस पर वशिष्ठ नारायण सिंह का कहना है कि बिहार में शिक्षा की क्या स्थिति थी, लेकिन साइकिल योजना ने बहुत कुछ बदला है. साक्षरता दर पहले क्या था और अब क्या है, इसको देखना चाहिए. इसमें जमीन-आसमान का अंतर हुआ है.

बीजेपी नेताओं की मंशा पर वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि मुझे आश्चर्य होता है कि पहले भी बीजेपी के ही उपमुख्यमंत्री थे. अब भी बीजेपी के उपमुख्यमंत्री हैं. उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने राज्य सरकार के प्रतिनिधि के रूप में केंद्र सरकार को बिहार की जरुरतों को लेकर मेमोरेंडम भी दिया है. विशेष राज्य के दर्जे के अभियान के कारण तो यह असर नहीं है. इस पर वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि आश्चर्य की बात है. विशेष राज्य का दर्जा मांगना गलत नहीं है. डेमोक्रेसी में इसे कोई रोक नहीं सकता.

ये भी पढ़ें: भाजपा जदयू के बीच तकरार, बजट सत्र में नीतीश कुमार के लिए खड़ी हो सकती है चुनौती

बीजेपी सांसद छेदी पासवान के बिहार में ढाई-ढाई साल जदयू और बीजेपी की सरकार चलाने की मांग पर वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि यह आधिकारिक बयान नहीं है. इस पर मैं कुछ नहीं बोलूंगा. जेडीयू बीजेपी नेताओं की तरफ से लगातार नीतीश कुमार पर हो रहे अटैक पर वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा बयानबाजी से केवल जदयू को नहीं, एनडीए को भी नुकसान पहुंच रहा है. इसका क्या उपाय है. इस पर वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि समय सभी चीजों को ठीक कर देगा. सभी साथियों को संयम बरतना चाहिए.

बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व को लेकर पूछे जाने पर वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा मैं क्या कहूं लेकिन बयानबाजी से प्रतिष्ठा धूमिल होती है. एनडीए को क्षति पहुंचेगा क्योंकि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं. उन्हें कई पुरस्कार भी मिले हैं. विकास को लेकर पूरे देश में चर्चा भी हुई है. इससे कोई इनकार नहीं कर सकता है लेकिन यह भी सही है कि बयानबाजी से एनडीए को नुकसान होगा.

ये भी पढ़ें: संजय जायसवाल के बयान पर JDU का पलटवार- 'सदन में तारीफ और फेसबुक पर अपने डिप्टी CM पर खड़े कर रहे सवाल'

बिहार में एक तरफ जहां जदयू की ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह लगातार विशेष राज्य के मुद्दे पर अभियान चला रहे हैं. पार्टी के कई नेता लगातार विशेष राज्य के दर्जे के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर निशाना भी साध रहे हैं. आरोप लगा रहे हैं कि बिहार को केंद्र से न्याय नहीं मिला. दूसरी तरफ इसके जवाब में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने ही सीधे मोर्चा खोल रखा है. हालांकि इस पूरे मामले में अभी तक न तो नीतीश कुमार ने कुछ बोला है और ना ही बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने, लेकिन जदयू नेताओं को लग रहा है कि इससे एनडीए को नुकसान पहुंच रहा है. इसलिए इस तरह की बयानबाजी पर रोक लगनी चाहिए.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details