बिहार

bihar

दानापुर में बाइक सवार बदमाशों ने महिला से छीनी सोने की चेन

By

Published : Dec 17, 2021, 5:01 PM IST

दानापुर में चेन स्नैचिंग की घटना सामने आई है. यहां चेन स्नेचर एक महिला से सोने की चेन छीनकर फरार हो गए. पुलिस बदमाशों को शिनाख्त कर पकड़ने में जुटी है.

महिला से छीनी सोने की चेन
महिला से छीनी सोने की चेन

पटना:राजधानी पटना से सटे दानापुर में चेन स्नेचिंग(Chain Snatching in Danapur) की घटना सामने आई है. एक महिला ममता देवी के गले से सोने की चेन छीनकर बदमाश फरार हो गए. इस संबंध में ममता देवी ने स्थानीय थाने में दो अज्ञात बाइक सवार बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज (Crime in Danapur) कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें-शराबबंदी की समीक्षा से CM नीतीश का इनकार, मांझी ने कहा था- लिमिट में शराब पीने की मिले छूट

दरअसल,दानापुर में बाइक सवार चेन स्नैचर सक्रिय हैं. ताजा घटना में बेखौफ बाइक सवार बदमाशों ने सगुना मोड़ चौकी के कुछ ही दूरी पर सरेशाम थाने के खगौल रोड में पैदल जा रही एक महिला के गले से सोने की चेन छीनकर फरार हो गए. महिला ने शोर मचाया तो बाइक सवार तेज रफ्तार से दानापुर स्टेशन की ओर फरार हो गए.

मिली जानकारी के अनुसार उर्जा नगर निवासी रिटायर्ड दरोगा सुदेश्वर शर्मा की पत्नी ममता देवी खगौल रोड स्थित ब्रांड फैक्ट्री से सामान खरीदकर दो महिलाओं के साथ पैदल अपने घर जा रही थीं. इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाशों ने पीछे से गले से सोने की चेन छीनकर फरार हो गए.

ये भी पढ़ें-समस्तीपुर सब रजिस्‍ट्रार के ठिकानों पर विजिलेंस का छापा, नोटों की गड्डियां देख अधिकारी हैरान

गौरतलब है किपटना में मोबाइल और चैन स्नेचरों का खौफ इतना बढ़ गया है कि लोगों में डर का माहौल है. महिला से चेन छीनने के पहले सगुना मोड़ के पास लेखा नगर में रहने वाली एक छात्रा के हाथ से मोबाइल स्नेचर मोबाइल छीनकर फरार हो गए थे.

'मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है. आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाला जा रहा है. बदमाशों को शिनाख्त कर पकड़ लिया जाएगा.'- अजीत कुमार साहा, थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ें-बोधगया बम ब्लास्ट मामला: NIA कोर्ट आज सुनाएगी सजा, 8 आतंकियों ने कबूल किया था गुनाह

ये भी पढ़ें-Bihar Teacher Recruitment: 3523 पदों पर होगी शारीरिक शिक्षकों की नियुक्ति, जल्द आएगा शेड्यूल

नोट: इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details