ETV Bharat / state

नालंदा में सनसनीखेज वारदातः सनकी पति ने पत्नी और मासूम बच्चों को खिलाया जहर, तीनों की मौत

author img

By

Published : Dec 17, 2021, 2:33 PM IST

Updated : Dec 17, 2021, 6:10 PM IST

बिहार के नालंदा में ट्रिपल मर्डर ( Triple Murder in Nalanda ) का सनसनीखेज मामला सामने आया है. घरेलू विवाद में पति ने अपनी पत्नी और दो बच्चों को जहर देकर मार डाला. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. पढ़ें पूरी खबर

इस्लामपुर थाना, नालंदा
इस्लामपुर थाना, नालंदा

नालंदा (बिहारशरीफ): बिहार के नालंदा जिले के इस्लामपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना प्रकाश में आई है, जहां एक व्यक्ति पर अपनी पत्नी और दो मासूम के खाने में जहरीला पदार्थ खिलाकर मार देने का आरोप ( Husband Kills Wife And Children In Nalanda) लगा है. पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है. हत्या के पीछे दहेज का मामला (Murder For Dowry in Nalanda) बताया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: नालंदा: बाइक और मारुति की टक्कर में छात्र की मौत, दोनों गाड़ियां जली

पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि इस्लामपुर थाना क्षेत्र के बड़इचक गांव निवासी गुड्डू पासवान पर अपनी ही पत्नी और दो बच्चों की हत्या का आरोप लगा है. पुलिस ने बताया कि आरोप है कि दहेज नहीं देने पर पति ने पत्नी और अपने दो बच्चों को जहर देकर मौत के घाट उतार दिया. पति द्वारा दहेज को लेकर महिला के साथ अक्सर मारपीट होती थी. मृतकों की पहचान ज्ञानती देवी और उसके पुत्र साहिल कुमार (3) और पुत्री स्नेहा कुमारी (1) के रूप में की गई है.

मृतका के परिजनों के मुताबिक, गया की रहने वाली ज्ञानती की शादी वर्ष 2015 में गुड्डु पासवान के साथ हुई थी. शादी के कुछ साल बाद ही दहेज के लिए पति उसे प्रताड़ित किया करता था. कुछ दिनों पूर्व भी उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया था. पंचायती के बाद मारपीट नहीं करने के शर्त पर उसे ससुराल जाने दिया गया था.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें: राजगीर में दो भाइयों की डूबने से मौत, पानी भरे गड्ढे में खेलने के दौरान हादसा

सूत्रों के मुताबिक गुरुवार की शाम भी पति द्वारा रुपए की मांग करने पर पति और पत्नी में कहासुनी हुई थी. घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस (Bihar Police) ने मामले की छानबीन प्रारंभ कर दी है. इस्लामपुर के थाना प्रभारी चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि तीनों शवों को पुलिस ने अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ अस्पताल भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा.

'घरेलू विवाद में महिला के बच्चों के साथ जहर खाने की बात बतायी जा रही. मायके वालों ने पति पर जहर देने का आरोप लगाकर आवेदन दिया है. मामले की जांच की जा रही है. मृतक के परिजनों के बयान पर इस मामले में हत्या की एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. इसमें आठ लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.' - चंद्रशेखर सिंह, थाना प्रभारी, इस्लामपुर

ये भी पढ़ें : नालंदा की बेटी... पटना में ससुराल, पुलिस नहीं कर रही है कार्रवाई, बोले सीएम- लगाओ डीएम को फोन

ये भी पढ़ें: भाकपा नेता को शराबी ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, थाना परिसर में तोड़ा दम, बचाने भी नहीं आए पुलिसवाले

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Dec 17, 2021, 6:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.