बिहार

bihar

आय से अधिक संपत्ति का मामला: गया के तत्कालीन CO और भोजपुर के संदेश थाना प्रभारी के ठिकानों पर EOU का छापा

By

Published : Apr 13, 2022, 11:06 AM IST

EOU raid in Patna
EOU raid in Patna

बालू के अवैध धंधे में संलिप्तता और आय से अधिक संपत्ति के मामले में गया के तत्कालीन अंचल अधिकारी और भोजपुर के संदेश थाना प्रभारी के ठिकानों पर आर्थिक अपराध इकाई की छापेमारी (EOU raid in Patna) चल रही है.

पटना: आय से अधिक संपत्ति मामले में बालू के अवैध उत्खनन एवं गैर कानूनी व्यापार में संदिग्ध पाए जाने के बाद बिहार सरकार के 2 भ्रष्ट लोक सेवकों के विरुद्ध आर्थिक अपराध इकाई (Economic Offenses Unit) की छापेमारी चल रही है. राकेश कुमार सर्किल ऑफिसर पालीगंज (EOU raid on then Gaya CO) और पंकज कुमार थाना प्रभारी संदेश (Sandesh station in charge of Bhojpur) जो भोजपुर जिला में पड़ता है. इन के आवास पर छापेमारी चल रही है.

ये भी पढ़ें: कल्याण विभाग में पदस्थापित क्लर्क के आवास पर EOU का छापा, करोड़ों रुपये के छात्रवृत्ति घोटाले का आरोप

आर्थिक अपराध इकाई द्वारा मिली जानकारी के अनुसार इन दोनों अधिकारियों के खिलाफ 12 अप्रैल को मामला दर्ज कर न्यायालय से अनुमति प्राप्त कर पटना के तत्कालीन अंचलाधिकारी पालीगंज के राकेश कुमार के शास्त्री नगर रोड नंबर 1 रामपुर गोरिया स्थान गया जिला में चल रही है. वहीं, राजधानी पटना के रूपसपुर अंतर्गत श्री गणेश दत्त पथ स्थित उनके मकान में छापेमारी चल रही है.

वहीं आर्थिक अपराध इकाई द्वारा भोजपुर के संदेश थाना के थाना प्रभारी पंकज कुमार के गया में दो आवासों पर छापेमारी की जा रही है. दरअसल आर्थिक अपराध इकाई द्वारा लगातार बालू के अवैध उत्खनन एवं गैर कानूनी व्यापार में संदिग्ध पाए जाने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में तत्कालीन अंचलाधिकारी और थाना प्रभारी के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. छापेमारी कंप्लीट होने के बाद ही पूरी जानकारी मिल पायेगी.

ये भी पढ़ें: भोजपुर के तत्कालीन थानाध्यक्ष और जिला कल्याण कार्यालय के प्रधान लिपिक के कई ठिकानों पर EOU का छापा

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details