ETV Bharat / city

भोजपुर के तत्कालीन थानाध्यक्ष और जिला कल्याण कार्यालय के प्रधान लिपिक के कई ठिकानों पर EOU का छापा

author img

By

Published : Mar 8, 2022, 10:56 AM IST

Updated : Mar 8, 2022, 12:01 PM IST

EOU raided
EOU raided

आय से अधिक संपत्ति के मामले में शहर भोजपुर के तत्कालीन थाना अध्यक्ष आनंद कुमार सिंह और जिला कल्याण कार्यालय जिला संग्रहालय औरंगाबाद के प्रधान लिपिक के कई ठिकानों पर एक साथ ईओयू (Economic Offenses Unit raid in Patna) ने छापा मारा है. दोनों पर पद का दुरुपयोग कर काली कमाई अर्जित करने का आरोप है. पढ़ें पूरी खबर.

पटना: आर्थिक अपराध इकाई (economic offenses unit) द्वारा दो भ्रष्ट लोक सेवकों के विरुद्ध आय से अधिक संपत्ति धन अर्जन के आरोप में उनके विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी चल रही है. दोनों पर पद का दुरुपयोग कर काली कमाई करने का आरोप है. शहर भोजपुर के तत्कालीन थानाध्यक्ष आनंद कुमार सिंह और जिला कल्याण कार्यालय जिला संग्रहालय औरंगाबाद के प्रधान लिपिक अंबेश राम के खिलाफ बालू उत्खनन एवं गैर कानूनी व्यापार के संबंध में मिली शिकायतों का सत्यापन करने के बाद आर्थिक अपराध इकाई पटना की विशेष टीम ने छापा (EOU raided on then SHO Bhojpur) मारा.

शहर भोजपुर के तत्कालीन थाना अध्यक्ष आनंद कुमार सिंह बालू के अवैध धंधे (illegal sand mining) में संदिग्ध भूमिका की बात प्रकाश में आने के बाद आय से अधिक संपत्ति अर्जित किए जाने के संबंध में सूचना प्राप्त हुई थी. सत्यापन के क्रम में आनंद कुमार सिंह द्वारा आय के ज्ञात स्रोत से अधिक संपत्ति की पुष्टि हुई है. उनके खिलाफ आर्थिक अपराध थाना में मामला दर्ज किया गया. इसके बाद आर्थिक अपराध पुलिस उप अधीक्षक के नेतृत्व में टीम गठित कर एसटीएफ और स्थानीय पुलिस के सहयोग से आनंद कुमार सिंह के पैतृक आवास बाढ़ और पटना शहर के रूपसपुर थाना अंतर्गत अर्पणा कॉलोनी अवस्थित रंजीत कुमार सिंह के मकान में किराए के आवास पर छापेमारी चल रही है.

ये भी पढ़ें: खान एव भूतत्व विभाग के उप निदेशक सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा के पटना और औरंगाबाद के ठिकानों पर EOU का छापा

वहीं, आर्थिक अपराध इकाई की दूसरी टीम को जिला कल्याण कार्यालय जिला संग्रहालय औरंगाबाद के प्रधान लिपिक अंबेश राम द्वारा अपने पद का भ्रष्ट दुरुपयोग करते हुए आय से ज्ञात स्रोत से काफी अधिक पर संपत्ति अर्जित करने का साक्ष्य प्राप्त हुआ है. उनके औरंगाबाद पैतृक घर, औरंगाबाद शहर में मिडिल स्कूल के नजदीक के उनके मकान और जिला कल्याण कार्यालय कलेक्ट्रेट औरंगाबाद स्थित कार्यालय कक्ष में छापेमारी चल रही है.

ये भी पढ़ें: EOU Raid In Patna: बिहटा के तत्कालीन CO विजय कुमार सिंह के ठिकानों छापा, अवैध बालू खनन में संलिप्तता का आरोप

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated :Mar 8, 2022, 12:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.