बिहार

bihar

अपराध के खिलाफ सख्त हुई सरकार: निखिल आनंद

By

Published : Mar 5, 2021, 12:09 AM IST

Updated : Mar 5, 2021, 12:19 AM IST

बिहार विधानसभा में अपराध पर नकेल कसने के लिए एनकाउंटर जैसे मुद्दे को उठाया गया है. इस मुद्दे पर बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि बिहार में अपराध करने वाले को सरकार नहीं बचाती है. वहीं, जघन्य अपराध करने वाले पर कार्रवाई हो रही है.

निखिल आनंद
निखिल आनंद

पटना:बिहार विधानसभा में अपराध पर नियंत्रण करने के लिए एनकाउंटर जैसे मुद्दे पर बहस छिड़ गई है. जिसको लेकर बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि बिहार में अब अपराधी नहीं बख्शे जाएंगे. क्योंकि पुलिस अपराधियों के खिलाफ सख्ती से पेश आ रही है. अब पहले जैसी सरकार भी नहीं है.

बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद

पढ़ें:डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए ईटीवी भारत को मिला अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार

अपराध के खिलाफ सख्त हुई बिहार सरकार
बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि अपराध को कम करने के लिए यूपी मॉडल को देख लिया जाए. वो अपराधी के साथ वहां की पुलिस सख्ती से पेश आती है. वहीं, बिहार का कुछ अलग परिस्थिति है, कहीं ना कहीं जो भी अपराध हो रहे है. सरकार उससे सख्ती से पेश आ रही है.

अपराधियों में है खौफ
उन्होंने कहा कि बिहार में अब अपराध पर नियंत्रण किया जा रहा है. बिहार में एनडीए की सरकार है जो अपराधी पर नकेल कसना शुरू कर दिया है. जिससे अपराधियों में खौफ है.

Last Updated :Mar 5, 2021, 12:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details