बिहार

bihar

पुल चोरी की घटना के बाद जागी बिहार सरकार, अब नीलाम किए जाएंगे बेकार पुल

By

Published : Apr 13, 2022, 2:32 PM IST

बिहार के रोहतास जिले में पुल चोरी की घटना के बाद अब नीतीश सरकार एक्शन में आ गई है. नीतीश सरकार ने फैसला लिया है कि वह प्रदेश के तमाम खाली पड़े लोहे के पुलों को स्क्रैप में बेच देगी. पढ़ें क्या है पूरी खबर..

bridge theft scandal in sasaram
bridge theft scandal in sasaram

पटना: बिहार के रोहतास जिले में बेकार पड़े लोहे के एक पुल की चोरी की घटना (bridge theft scandal in sasaram) के बाद अब सरकार की नींद खुली है. सरकार ने अब बेकार पड़े लकड़ी और लोहे के पुलों की नीलामी करने की योजना बनाई है, जिससे सरकार को राजस्व भी अर्जित हो सके. जल संसाधन विभाग ने सभी क्षेत्रों के मुख्य अभियंताओं को ऐसे बेकार पड़े पुलों का आंकलन करने के निर्देश दिए हैं, जिससे भविष्य में ऐसी किसी घटना की पुनरावृत्ति को भी रोकी जा सके.

ये भी पढ़ें: Bridge Theft in Rohtas Case: सिंचाई विभाग के SDO समेत दो अफसरों पर गिरी गाज, हुए निलंबित

पुल चोरी की घटना के बाद जागी सरकार: जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने बताया कि रोहतास जिले में बेकार पड़े पुल चोरी की घटना के बाद विभाग ने लापरवाही बरतने के आरोप में दो इंजीनियरों को निलंबित कर दिया है और अन्य कई वरिष्ठ अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. उन्होंने कहा कि सरकार ने अब बेकार पड़े पुलों की नीलामी करने की योजना बनाई है.

ये भी पढ़ें: रोहतास में पुल चोरी मामला: सिंचाई विभाग का SDO और RJD नेता समेत 8 गिरफ्तार

अब नीलाम किए जाएंगे बेकार पुल: जल संसाधन मंत्री ने कहा कि राज्य में कई ऐसे पुराने पुल हैं, जिनकी जगह पर नए पुल बन गए हैं और पुराने पुलों का उपयोग नहीं हो रहा है. विभाग ऐसे पुलों की पहचान कर उसका आंकलन करवा कर उसकी नीलामी प्रक्रिया प्रारंभ करेगी. मंत्री का मानना है कि इससे सरकार को राजस्व की भी प्राप्ति होगी और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को भी रोका जा सकेगा.

60 फुट का लोहे का लंबा पुल चोरी: बिहार के रोहतास जिले में शनिवार को चोरी का एक अजीबोगरीब वाकया सामने आया था. यहां नकली अधिकारी बनकर आए चोरों ने तीन दिन में 60 फीट लंबे और 500 टन वजनी लोहे का पुल ही गायब कर दिया. मजेदार बात यह है कि चोरों ने सिंचाई विभाग के कर्मचारियों से ही पुल कटवाया और गाड़ियों में भरकर उसका लोहा चुरा ले गए. इस घटना के प्रकाश में आने के बाद विभाग द्वारा एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई.

ये भी पढ़ें: रोहतास में पुल की चोरी: तेजस्वी के ट्वीट के बाद एक्शन में आयी पुलिस, SP ने कहा- चोरों को जल्द पकड़ लेंगे

पुल चोरी मामले का ऐसे हुआ खुलासा: पुल चोरी की घटना के बाद जल संसाधन विभाग के एक एसडीओ समेत 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं एक स्थानीय राजद कार्यकर्ता प्रखंड अध्यक्ष शिव कल्याण भारद्वाज को भी गिरफ्तार कर लिया गया हैं. पुलिस ने घटना में इस्तेमाल किए गए जेसीबी, गैस कटर, सहित 3100 रुपये भी बरामद किया गया है.

ये भी पढ़ें: OMG! बिहार में 60 फीट लंबा लोहे का पुल चोरी, गैस कटर से काटा.. ट्रक पर लादकर चलते बने

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details