रोहतास में पुल की चोरी: तेजस्वी के ट्वीट के बाद एक्शन में आयी पुलिस, SP ने कहा- चोरों को जल्द पकड़ लेंगे

author img

By

Published : Apr 9, 2022, 9:36 PM IST

60 फीट लंबा पुल की चोरी मामले की जांच

रोहतास में चोरों के लोहे का एक 60 फीट लंबे पुल की चोरी के मामला को लेकर बिहार में राजनीति गरमा गई है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) ने चोरी को लेकर ट्वीट कर सरकार पर जमकर हमला बोला. जिसके बाद पुलिस इस मामले को लेकर एक्टिव नजर आयी. एसपी ने जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी का दावा किया है. पढ़िए पूरी रिपोर्ट..

रोहतास: बिहार के रोहतास जिले के नासरीगंज स्थित आदर्श ग्राम अमियावर में 60 फीट लंबा पुल चोरी होने (60 Feet Long Bridge Theft in Rohtas) के बाद सियासत गर्म हो गई. इस मामले में विपक्ष सरकार पर हमलावर है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए नीतीश सरकार और बीजेपी पर हमला बोला. उन्होंने ट्वीट में लिखा कि 45 वर्ष पुराने 500 टन लोहे के पुल को 17 वर्षों की बीजेपी और नीतीश सरकार ने दिनदहाड़े लूटवा दिया. वहीं, तेजस्वी यादव के ट्वीट करने के बाद पुलिस एक्शन में (Police Investigation In Rohtas Bridge Theft Case) दिखी और एसपी ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले मे जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी का दावा किया.

ये भी पढ़ें: 'नीतीश जी बिहार में सरकार चुरा सकते हैं तो पुल क्या है?'

तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर सरकार पर बोला हमला: तेजस्वी ने पुल चोरी होने के मामले को लेकर सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि, चोर गैस कटर, जेसीबी और सैकड़ों मजदूर के साथ आए और पुल को उठा ले गए. चोर जनादेश चोरी से बनी एनडीए की सरकार से प्रेरित है. जब बीजेपी और नीतीश जी बिहार में सरकार चुरा सकते हैं तो पुल क्या है? तेजस्वी यादव के ट्वीट से सरकार की किरकिरी होने से रोहतास एसपी ने एक्शन में आ गए हैं. उन्होंने घटना स्थल पर पहुंचकर और मामले की जांच शुरू कर दी.

घटनास्थल पर पहुंचे रोहतास एसपी: वहीं, एसपी आशीष भारती ने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच की. इस दौरान उन्होंने मीडिया को बताया कि ये पुल काफी पुराना था, लेकिन लोगों के उपयोग में नहीं था. आने-जाने के लिए नए बने पुल को साधन बनाया गया है. एसपी ने कहा कि चोरी की घटना की एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पूरे मामले की जांच की जा रहा है, इस घटना में शामिल अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. साथ ही चोरी किए गए सामान की भी बरामदगी की जाएगी.

पुल तोड़ने के लिए JCB मशीन का चोरों ने किया इस्तेमाल: बता दें कि अमियावर में आरा कैनाल नहर पर सन 1972 के आसपास बने लोहे के पुल को उखाड़कर इसके मलबे को ट्रक पर लादकर अपराधी दिनदहाड़े ले गये. लेकिन विभाग और प्रशासन को इसकी भनक नहीं लगी. ग्रामीण बताते हैं कि पुल को जेसीबी मशीन की मदद से उखाड़कर और गैस कटर से काटकर मलबे को वाहनों में लादकर कहीं ले जाया गया है. यह पुल सोन नहर अवर प्रमंडल नासरीगंज के अमियावर गांव स्थित आरा मुख्य नहर पर स्थित कंक्रीट के पुल के समानांतर लगभग 25 फिट की दूरी पर स्थित था.

ये भी पढ़ें: OMG! बिहार में 60 फीट लंबा लोहे का पुल चोरी, गैस कटर से काटा.. ट्रक पर लादकर चलते बने

चोरों ने खुद को बताया सिंचाई विभाग का कर्मचारी: ग्रामीणों ने बताया कि उक्त पुल से निकले लोहे को कई खेप को पिकअप पर लादकर ले जाया गया. पुल से निकले बीस टन से अधिक लोहे को लगभग दिनदहाड़े लूट लिया गया है. घटना को लेकर राजनीतिक गलियारे में हलचल है. पक्ष व विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप जारी है. इधर, ग्रामीण उक्त घटना को हजम नहीं कर पा रहे हैं. उनसे पूछने पर पूरे आत्मविश्वास के साथ खुद विभागीय कर्मी बताया. साथ ही विभागीय आदेश पर पुल काटने का दावा किया. इसलिए ग्रामीणों ने अनदेखी कर दी.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.