दिल्ली

delhi

Watch : हनुमान जयंती पर उठाया 125 किलो वजनी बजरंग गोटा - 125 KG BAJRANG STONE

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 23, 2024, 8:41 PM IST

हनुमान जयंती के अवसर पर महाराष्ट्र के शिरडी स्थित साईं बाबा मंदिर परिसर में हनुमान मंदिर के सामने शक्ति का प्रतीक 125 किलो वजनी बजरंग गोटा उठाने की प्रतियोगिता हुई. 11 युवाओं ने सफलतापूर्वक बजरंग गोटा उठाया. क्रांति युवक मंडल हर साल हनुमान मंदिर के पास शिरडी साईं मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव मनाता है. सुबह छह बजे प्रतिमा को गंगाजल से स्नान कराया गया. इसके बाद महाआरती की गई और भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया. सुबह 10 बजे हनुमान मंदिर की शक्ति का प्रतीक 125 किलो वजनी बजरंग गोटा उठाने की प्रतियोगिता संपन्न हुई. प्रतियोगिता की शुरुआत शिरडी के ग्रामीणों द्वारा पूजा करके की गई. युवाओं ने बड़े उत्साह से जय श्री राम और जय हनुमान के नारे लगाए. बजरंग गोटा उठाने वालों में सचिन तांबे, सुरेश सुपेकर, राजेंद्र पांचाल, समाधान बनकर, सोपान त्रिभुवन, सागर बेलदार, यश चित्ते, सुदर्शन वर्नेकर, अमोल रोकड़े, सचिन चित्ते आदि शामिल हैं.  

ABOUT THE AUTHOR

...view details