छत्तीसगढ़

chhattisgarh

छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र, आठवें दिन की कार्यवाही शुरू

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 14, 2024, 11:02 AM IST

Updated : Feb 14, 2024, 12:01 PM IST

छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र के सातवें दिन की कार्यवाही शुरू हो गई है. प्रश्नकाल में नगरीय निकायों में रहने वाले भूमिहीनों को पट्टा देने के प्रावधान पर सवाल जवाब चल रहा है. पहला प्रश्न विधानसभा सदस्य दलेश्वर साहू ने पूछा है. साहू ने पूछा कि छत्तीसगढ़ शासन की तरफ से नगरीय निकायों में रहने वाले भूमिहीनों को पट्टा देने का क्या प्रावधान है. यदि हां तो राजनांदगांव जिले के नगर पंचायत, डोंगरागांव में किन किन योजना और अधिनियम के तहक कितने पट्टों का वितरण किया गया है. आगे पूछा कि राजीव गांधी आवास योजना के आवासीय पट्टा क्रमांक 087899 खसरा नंबर 365/2/1 रकबा 990 वर्ग फीट के संबंध में किसी व्यक्ति द्वारा गलत आधारों पर भूमि का अंतरण/बेनामी प्रतिवेदन कर 690 स्क्वॉयर फीट पर दो मंजिला मकान निर्माणाधीन था. यदि हां तो क्या उसे सुप्रीम कोर्ट द्वारा अवैध निर्माण घोषित करते हुए जनहित में ध्वस्त किये जाने का आदेश जारी किया गया था. यदि हां तो इस पर क्या कार्रवाई की गई. 

Last Updated :Feb 14, 2024, 12:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details