दिल्ली

delhi

नहीं चल रहा Internet तो काहे का रोना... WhatsApp पर अब फटाक से ऐसे भेज सकेंगे फाइल - WhatsApp feature

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 28, 2024, 2:16 PM IST

WhatsApp Feature Use Without Internet : आप पॉपुलर मैसेंजिग एप WhatsApp पर और भी बेहतर सुविधाओं का लाभ बहुत जल्द उठा सकेंगे. इंस्टैंट मैसेजिंग एप जल्द ही बिना इंटरनेट के फाइल्स शेयर करने की अनुमति देगा. यहां डिटेल्स में फटाफट पढ़ डालिए पूरी खबर-

Etv Bharat
Etv Bharat

हैदराबाद: WhatsApp बेहद पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग एप है. शायद ही कोई ऐसा हो, जिसका WhatsApp पर अकाउंट ना हो या वो इंस्टैंट मैसेजिंग एप को यूज ना करता हो. ऐसे में अपने यूजर्स के लिए भी WhatsApp लगातार काम कर रहा है और फीचर्स अपडेट में लगा हुआ है. जानकारी के अनुसार इंस्टैंट मैसेजिंग एप जल्द ही बिना इंटरनेट फाइल्स शेयर करने का शानदार फीचर लॉन्च करने जा रहा है. तो अब इंटरनेट कनेक्शन ना हो या स्लो हो आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. यहां समझें फीचर कैसे करेगा काम-

पॉपुलर मैसेंजिग एप WhatsApp

यूजर्स ऐसे उठा सकेंगे फीचर का लाभ
बता दें कि WhatsApp अपकमिंग फीचर पर काम कर रहा है और फ्यूचर में इस पर काम किया जा सकेगा. दरअसल WhatsApp ने यह सुविधा केवल आस-पास के यूजर्स के बीच फाइल, फोटो या वीडियो शेयरिंग के लिए डिजाइन किया है. जानकारी के अनुसार इस फीचर के लिए एक टैब होगा जो यूजर्स को आस-पास के लोगों के साथ फाइल्स शेयर करने के लिए परमिशन देगा. यूजर्स को इन फाइल्स को शेयर करने के लिए एप के अंदर सेटिंग्स करना होगा.

पॉपुलर मैसेंजिग एप WhatsApp

यह होगा नियम
आगे बता दें कि यूजर्स फाइल्स तभी पा सकेंगे जब वह अपने WhatsApp एप के भीतर उसी स्क्रीन को खोलेंगे और अपने डिवाइस को कनेक्ट करने की अनुमति देंगे. यह पूरी तरह से यूजर्स पर निर्भर करेगा कि वह फाइल को एक्सेप्ट करना चाहते हैं या नहीं. इंटरनेट के बिना फाइल-शेयरिंग एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होगी और प्राइवेसी के लिए फोन नंबर और ट्रांसफर प्रोसेस हाइड रहेंगे. हालांकि, WhatsApp ने इस फीचर के रिलीज डेट को अनाउंस नहीं किया है.

पॉपुलर मैसेंजिग एप WhatsApp
यह भी पढ़ें:आपके फेवरेट चैट के लिए WhatsApp ने उठाया ये कदम, जानें कैसे काम करेगा New Filter Option फीचर

ABOUT THE AUTHOR

...view details