उत्तराखंड

uttarakhand

कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से सवाल पूछना पड़ा भारी! युवक की लात घूंसों से हो गई धुनाई - Youth Beaten in Roorkee

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 28, 2024, 10:05 AM IST

Updated : Apr 28, 2024, 12:00 PM IST

Youth Beaten in Roorkee रुड़की में पुतला दहन के दौरान कांग्रेसियों से उलझना एक युवक को भारी पड़ गया. गुस्साए कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने युवक की लात घूसों से पिटाई कर दी. जिससे माहौल गरमा गया. युवक ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के खिलाफ केस दर्ज कराने की बात कही है. उधर, कांग्रेसियों का कहना है कि समझौता के लिए युवक को बुला लिया गया है.

CONGRESSMEN BEATEN YOUTH ROORKEE
युवक की पिटाई

युवक की पिटाई

रुड़की:हरिद्वार के रुड़की में पुतला दहन के दौरान किसी बात को लेकर वाद विवाद हो गया. जहां एक युवक की जमकर पिटाई हो गई. युवक का कसूर इतना था कि उसने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से सवाल कर लिया. युवक ने पूछ डाला कि कांग्रेस ने अब तक क्या किया? जिस पर कांग्रेसी भड़क गए और उसके साथ मारपीट कर डाली. इसी बीच मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से मामला शांत कराया. इसके बाद युवक शिकायत दर्ज कराने की बात कहकर वहां से चला गया.

उत्तराखंड में विद्युत दरों की बढ़ोत्तरी को लेकर रुड़की में बोट क्लब स्थित डीजीएम कार्यालय के बाहर महानगर अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने नारेबाजी की और सरकार का पुतला दहन किया. इस दौरान एक युवक के साथ कांग्रेस कार्यकर्ता मारपीट भी करते हुए दिखे. जानकारी के मुताबिक, पुतला दहन के दौरान एक युवक पास में ही एक मैकेनिक की दुकान पर अपनी बाइक ठीक करा रहा था. जहां युवक भी पुतला दहन कर रहे लोगों के बीच पहुंच गया.

युवक की कांग्रेसियों से बहस

इसी बीच महानगर अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी मीडिया से बातचीत कर रहे थे. तभी इस युवक ने उनसे सवाल पूछ लिया कि कांग्रेस ने अब तक किया क्या है? युवक के इस सवाल को लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ता भड़क गए. इतना ही नहीं उस पर लात घूंसे भी बरसा दिए. कांग्रेसियों ने युवक पर महिला से छेड़छाड़ का भी आरोप लगा दिया. जिससे माहौल गरमा गया.

पुतला दहन करते कांग्रेसी

वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने बमुश्किल मामला शांत कराया. पीड़ित युवक का कहना था कि वो आर्मी में स्पोर्टस का काम करता है और वो कोतवाली जाकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेगा. इसके अलावा महिला से छेड़छाड़ के आरोप पर युवक का कहना था कि कई लोगों के बीच में अकेला आदमी कैसे छेड़छाड़ कर सकता है. इस मामले में वो आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करेगा.

मामले में कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी कहना है कि इस युवक को कुछ पता ही नहीं है. इसके अलावा उन्होंने मामले में ज्यादा कुछ बोलने से इनकार कर दिया. वहीं, राजेंद्र चौधरी ने कहा कि ऊर्जा प्रदेश होने के बावजूद बीजेपी सरकार में 18 बार विद्युत दरों में बढ़ोतरी की गई. जिसके चलते आज उत्तराखंड के उपभोक्ता भारी परेशानी का सामना कर रहे हैं.

"युवक ने गांधी जी के बारे में गलत टिप्पणी की थी. जिसको लेकर कार्यकर्ताओं को गुस्सा आ गया और युवक को वहां से जाने के लिए कहा गया. इसके बावजूद भी युवक गलत बयानबाजी करता रहा, जिस पर कार्यकर्ताओं ने युवक को वहां से धक्का देकर भगाया. उनके पास युवक के पिता का फोन आया था. अब उसके पिता युवक को लेकर उनके पास माफी मांगने के लिए लेकर आएंगे." - राजेंद्र चौधरी, महानगर अध्यक्ष, कांग्रेस

ये भी पढ़ें-

Last Updated :Apr 28, 2024, 12:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details