उत्तराखंड

uttarakhand

कार्य मंत्रणा समिति से विपक्ष के दो बड़े नेताओं ने दिया इस्तीफा, बीजेपी पर लगाये गंभीर आरोप

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 5, 2024, 6:02 PM IST

Updated : Feb 5, 2024, 9:41 PM IST

Yashpal Arya statement on UCC,Resignation from Business Advisory Committee ​ उत्तराखंड में कार्य मंत्रणा समिति की सदस्यता के विपक्ष के नेताओं ने इस्तीफा दे रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और प्रीतम सिंह ने कार्य मंत्रणा समिति से रिजाइन किया है. इस दौरान विपक्षी नेताओं ने कहा बीजेपी नियम, कायदे, कानून और परंपराओं की अवहेलना कर रही है.

Etv Bharat
कार्य मंत्रणा समिति से विपक्ष के दो बड़े नेताओं ने दिया इस्तीफा

कार्य मंत्रणा समिति से विपक्ष के दो बड़े नेताओं ने दिया इस्तीफा

देहरादून:उत्तराखंड विधानसभा सत्र के पहले दिन की कार्यवाही 6 फरवरी की सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. सदन के पहले दिन की कार्यवाही के बाद विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी की अध्यक्षता में कार्य मंत्रणा समिति की बैठक बुलाई गई. बैठक में सदन की कार्यवाही को लेकर चर्चा की गई. चर्चा के दौरान ही नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और विपक्षी विधायक प्रीतम सिंह ने कार्य मंत्रणा समिति की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद विपक्ष के ये दोनों नेता बैठक से बाहर निकल आये.

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा सदन की कार्यवाही नियमों से संचालित होती है. उत्तराखंड की कार्य संचालन नियमावली है. उसकी अनदेखी लगातार भारतीय जनता पार्टी की वर्तमान सरकार कर रही है. सरकार कल जो यूसीसी विधेयक सदन के पटल पर रखने जा रही है, उसके अध्ययन को लेकर लगातार विपक्ष समय मांग रहा है, जिससे विपक्ष के विधायक यूसीसी पर होने वाली चर्चा में भाग ले सकें, लेकिन सरकार अपने संख्या बल के आधार पर कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में भी दबाव बनाती है. उनका कहना है कि कल सुबह सदन के पटल पर यूसीसी विधेयक को पेश करेगी, उसके बाद चर्चा करेगी.

कार्य मंत्रणा समिति से विपक्ष के दो बड़े नेताओं ने दिया इस्तीफा

साथ ही नेताप्रति पक्ष ने कहा भाजपा सरकार लोकतंत्र को नहीं समझ रही है. लिहाजा भाजपा सरकार संवैधानिक मूल्यों की हत्या कर रही है. भाजपा संख्या बल के आधार पर कार्य संचालन नियमावली और विधानसभा की परंपराओं की अनदेखी कर रही है, जो विपक्ष को स्वीकार नहीं है. कार्य मंत्रणा समिति की बैठक के दौरान विपक्ष ने इस बात को कहा कि 6 फरवरी की दोपहर के बाद सदन के पटल पर यूसीसी विधेयक को रखा जाए. उसके बाद 7 फरवरी को इस पर चर्चा होनी चाहिए. जिससे अध्ययन करने का समय मिल सके, लेकिन भाजपा तानाशाही रवैया के चलते विपक्षी विधायकों के आवाज को दबाना चाहती है. ऐसे में मंत्रणा समिति की बैठकों का कोई औचित्य नहीं है.

वहीं, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने कहा विपक्षी नेताओं ने इस्तीफा क्यों दिया उस पर वो कुछ नहीं कह सकती है. उन्होंने बताया कार्य मंत्रणा समिति की बैठक हुई. जिसमें काफी देर तक चर्चा हुई है. उसमे सदन की कार्यवाही को लेकर तमाम निर्णय लिए गए हैं. जिसके तहत 6 फरवरी की सुबह सदन की कार्यवाही शुरू होने के साथ ही यूनिफॉर्म सिविल कोड विधायक को सदन के पटल पर रखा जाएगा. इसके बाद फिर यूसीसी पर चर्चा शुरू हो जाएगी. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा यूनिफॉर्म सिविल कोड पर ना सिर्फ उत्तराखंड की जनता बल्कि पूरे देश के लोगों की निगाहें टिकी हुई हैं.

सोमवार को विधानसभा में विधानसभा अध्यक्ष रितु भूषण खंडूरी की अध्यक्षता में हुई कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में निर्णय लिया गया कि यूसीसी विधेयक और राज्य आंदोलनकारियो के 10 फीसदी क्षैतिज आरक्षण का लाभ दिए जाने संबंधित रिपोर्ट जो प्रवर समिति ने सौंपी थी. उसको सदन के पटल पर रखा जाएगा. उसके बाद यूसीसी पर चर्चा शुरू होगी. इस बार सदन की कार्यवाही के दौरान प्रश्नकाल भी नहीं होगा. जिसकी मुख्य वजह यही है कि सरकार चाहती है कि यूसीसी पर बेहतर ढंग से चर्चा की जाये.

खबरें ये भी हैं

Last Updated : Feb 5, 2024, 9:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details