ETV Bharat / bharat

यूनिफॉर्म सिविल कोड की विशेषज्ञ समिति का कार्यकाल फिर से बढ़ाया गया, चार महीने के लिए किया गया Extend

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 22, 2023, 4:42 PM IST

Updated : Sep 22, 2023, 4:57 PM IST

Uttarakhand Uniform Civil Code उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव 2024 से पहले उत्तराखंड समान नागरिक संहिता (UCC) लागू होना मुश्किल लग रहा है. क्योंकि अभी उत्तराखंड समान नागरिक संहिता का मसौदा पूरी तरह से तैयार नहीं हुआ है. धामी सरकार ने एक बार फिर से विशेषज्ञ समिति का कार्यकाल चार महीने के लिए बढ़ा दिया है. UCC expert committee tenure extended

UCC
UCC

देहरादून: उत्तराखंड समान नागरिक संहिता के परीक्षण और क्रियान्वयन के लिए बनाई गई विशेषज्ञ समिति का कार्यकाल एक बार फिर बढ़ा दिया गया है. यह तीसरी बार है जब समिति के कार्यकाल को बढ़ाया गया है. इसी महीने 27 सितंबर को यूनिफॉर्म सिविल कोड की इस विशेषज्ञ समिति का कार्यकाल खत्म होने जा रहा था.

उत्तराखंड यूनिफार्म सिविल कोड के लिए विशेषज्ञ समिति के कार्यकाल को 4 महीने के लिए बढ़ा दिया है. विशेषज्ञ समिति को विभिन्न स्रोतों से प्राप्त सुझावों के विश्लेषण के लिए कार्यकाल को बढ़ाया गया है. दरअसल, इसी महीने 27 सितंबर को विशेषज्ञ समिति का कार्यकाल खत्म होने जा रहा था. यह तीसरी बार है जब इसके कार्यकाल को बढ़ाया गया है.

Uttarakhand Uniform Civil Code
उत्तराखंड समान नागरिक संहिता
पढ़ें- Uniform Civil Code : फिर उठ खड़ा हुआ समान नागरिक संहिता विवाद, जानें क्या है यह मामला

बता दें कि यूनिफॉर्म सिविल कोड के लिए विशेषज्ञ समिति का गठन राज्य सरकार की तरफ से 27 मई 2022 को किया गया था. सेवानिवृत न्यायाधीश रंजना प्रकाश देसाई की अध्यक्षता में इस समिति का गठन किया गया था. समिति द्वारा तमाम सुझाव मांगे गए थे और अब मौजूदा स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार ने इसके कार्यकाल को बढ़ाया है.

Uttarakhand Uniform Civil Code
उत्तराखंड समान नागरिक संहिता का संभावित ब्लूप्रिंट

राज्य सरकार की तरफ से विशेषज्ञ समिति 1 साल 8 महीने से काम कर रही है. पहली बार विशेषज्ञ समिति के कार्यकाल को 27 नवंबर 2022 को 6 महीने के लिए बढ़ाया गया था. इसके बाद 27 मई 2023 को कार्यकाल को दूसरी बार 4 महीने के लिए बढ़ाया गया. वहीं, अब तीसरी बार कार्यकाल बढ़ा है.

Uttarakhand Uniform Civil Code
उत्तराखंड समान नागरिक संहिता का संभावित ब्लूप्रिंट

दरअसल यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर देशभर की निगाहें उत्तराखंड की इस समिति पर है. समिति अब तक अधिकतर काम पूरा कर चुकी है. कार्य और सुझावों के विश्लेषण के लिए अब तीसरी बार यह मौका कार्यकाल बढ़ाने के रूप में दिया गया है.

Last Updated : Sep 22, 2023, 4:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.