छत्तीसगढ़

chhattisgarh

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में पानी मांगने के बहाने घर में घुसे बदमाश और महिला को मार दी गोली

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 27, 2024, 7:19 AM IST

Updated : Feb 27, 2024, 4:51 PM IST

Woman Shot In Manendragarh एमसीबी जिले में बदमाशों को कानून का खौफ नहीं रह गया है. इस वजह से दिन दहाड़े किसी की भी हत्या करने की प्लानिंग कर रहे हैं.

Woman shot in Manendragarh
मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: मनेंद्रगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिरौली की घटना है. वार्ड नंबर 9 में में रहने वाली कुंती अगरिया सोमवार शाम को अपने घर पर अकेली थी. इसी दौरान शाम करीब 7 बजे दो युवक महिला के घर पहुंचे. पीने के पानी मांगा. महिला जैसे ही पानी लेकर आ रही थी उसी दौरान दो युवकों में से एक ने महिला पर गोली चला दी और भाग गए.

पसली की हड्डी में फंसी गोली:कुछ देर बाद महिला की बेटी घर पहुंची. घर को अस्त व्यस्त देखा और मां को आवाज लगाई. मां अंदर के कमरे में थी, उसने बेटी को बताया कि उसे अज्ञात लोगों ने गोली मारी है. बेटी ने आसपास के लोगों को बुलाया और तुरंत घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. डॉक्टरों ने बताया कि ली महिला के सीने में दाएं हिस्से में लगी. गोली दूर से मारी गई थी इसलिए गोली पसली की हड्डी में फंस गई और नहीं फटी. खून ज्यादा बहने से महिला की हालत गंभीर बनी हुई है.

मैं पानी के लिए घर के भीतर गई तब तक मुझे कोई खतरा नहीं लगा. जब मैं पानी लेकर घूमी तभी युवक ने मुझे गोली मार दी. मैं ये नहीं देख पाई की गोली मारने वाले गाड़ी से भागे या फिर पैदल. मेरे हसबेंड की मौत तीन साल पहले हो चुकी है. मैं रोज अपने काम पर भी जाती हूं. किसी से भी मेरा कोई विवाद नहीं है. गोली मारने वाले जो लोग आए थे वो घर के बाहर से अम्मा अम्मा चिल्ला रहे थे. कोई पानी मांगने आएगा तो कोई ये थोड़े सोचेगा कि उसे मारने आया है. - कुंती अगरिया, पीड़ित महिला

वार्ड पंच के पति छोटू जो महिला के पड़ोसी से थे उन्होने मुझे फोन पर बताया कि गोली चली है. गाड़ी का बंदोबस्त करके जल्दी आएं. महिला को गोली लगी है अस्पताल लेकर जाना है. थोड़ी देर में मैं मौके पर पहुंचा और मरीज को लेकर मनेंद्रगढ़ अस्पताल गया. महिला अस्पताल में बातचीत कर रही हैं. महिला का किसी से कोई विवाद मेरी जानकारी में नहीं है. - अनमोल सिंह, सरपंच, ग्राम पंचायत सिरौली

ग्राम सिरौली की रहने वाली कुंती पर अटैक किया गया है. घटना की सूचना मिलते ही हमारी टीम गांव में पहुंच गई. गोली मारने वाले बदमाशों की तलाश की जा रही है. घटना के बाद से आरोपी फरार हैं. फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर जाकर जांच की है. महिला की स्थिति अभी पहले से बेहतर है. किसी भी तरह का कोई विवाद सामने नहीं आया है. हमें उम्मीद है जल्द ही दोषियों को पकड़ लिया जाएगा. - अमित कौशिक, प्रभारी, मनेंद्रगढ़ कोतवाली

पति के स्थान पर मिली अनुकंपा नियुक्ति:महिला का नाम कुंती अगरिया है. महिला का पति राम रूचि शिक्षाकर्मी थे. उनकी मौत के बाद कुंती को अनुकंपा नियुक्ति मिली थी.

जांच में जुटी पुलिस:घर में घुसकर गोलीकांड की घटना की सूचना पर एमसीबी एएसपी मिमेश बरैया, थाना प्रभारी अमित कौशिक की टीम घटनास्थल पर पहुंची. मामले की जांच की जा रही है. फिलहाल हमलावरों का कोई सुराग नहीं मिला है. पुलिस जांच कर रही है.

कवर्धा डबल मर्डर केस का आरोपी गिरफ्तार, शादी नहीं करने के लिए कर दी मां बेटी की हत्या
जंगली जानवर के लिए लगाया करंट जाल, फंस गए पिता-पुत्र, दोनों गंभीर रूप से घायल
Last Updated : Feb 27, 2024, 4:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details