छत्तीसगढ़

chhattisgarh

छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूलों में स्वादिष्ट खाना, जानिए क्या है न्योता भोजन

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 19, 2024, 2:26 PM IST

Updated : Mar 20, 2024, 12:57 PM IST

What Is Nyota Bhojan छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूलों के बच्चों को पौष्टिक और स्वादिष्ट खाना देने के साथ भोजन में उनकी रुचि बढ़ाने के लिए न्योता भोजन शुरू किया गया है. कोई भी अपनी स्वेच्छा से स्कूलों में भोज का आयोजन कर सकता है. इसके लिए कैश या चैक स्कूलों को नहीं दिया जा सकता.

what is nyota bhojan
न्योता भोजन

रायपुर:छत्तीसगढ़ के स्कूली बच्चों को अब मिड डे मील में दाल चावल के साथ ही स्वादिष्ट भोज भी खाने को मिलेगा. सरकार ने स्कूलों में 'न्योता भोजन' की शुरुआत की है. इसके तहत कोई भी व्यक्ति, संगठन या फिर समाज के लोग सरकारी स्कूलों में भोज दे सकेंगे. न्योता भोजन का उद्देश्य भोजन के पोषक मूल्य में वृद्धि, समुदाय के बीच अपनेपन की भावना विकसित करना है. शनिवार को इसकी शुरुआत रायपुर में हुई. रायपुर कलेक्टर गौरव कुमार सिंह ने धरमपुरा क्षेत्र के सरकारी स्कूल में न्योता भोजन का आयोजन किया.

न्योता भोजन के बारे में जानिए

क्या है न्योता भोजन:छत्तीसगढ़ के स्कूलों में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना के अंतर्गत दिए जाने वाले खाने को सामुदायिक भागीदारी के जरिए और ज्यादा पोषक बनाने की पहल है. यह पूरी तरह से स्वैच्छिक है. कोई भी व्यक्ति, समुदाय के लोग अथवा सामाजिक संगठन किसी भी खास अवसर पर या स्वेच्छा से सरकारी स्कूलों में भोज का आयोजन कर सकता है. इसके अलावा खाद्य सामग्री की योगदान भी कर सकता है. न्योता भोजन, स्कूल में दिए जाने वाले मिड डे मील का विकल्प नहीं होगा बल्कि यह इसके अतिरिक्त होगा.

खास मौकों पर स्कूलों में न्योता भोजन: न्योता भोजन की अवधारणा एक सामुदायिक भागीदारी पर आधारित है. त्यौहारों या अवसरों जैसे एनीवर्सरी, जन्मदिन, शादी और राष्ट्रीय पर्व पर इसका आयोजन किया जा सकता है. ऐसे दिनों में बच्चों को पौष्टिक और स्वादिष्ट भोजन खिलाया जा सकता है. इसके तहत समुदाय के सदस्य किचन के बर्तन भी उपलब्ध करा सकते हैं.दान दाताओं को प्रोत्साहित करने के लिये उन्हें शाला की प्रार्थना सभा या एनवल फंक्शन में सम्मानित किया जा सकता है. न्योता भोजन के दिन दानदाता को स्कूल में आमंत्रित कर इसकी घोषणा भी की जा सकती है.

न्योता भोजन के लिए कैश या चेक नहीं दे सकते: बच्चों को खिलाने वाला न्योता भोजन उस क्षेत्र के खान-पान की आदत (फुड हैबिट) के अनुसार होगा. फल, दूध, मिठाई, बिस्किट्स, हलवा, चिक्की, अंकुरित खाद्य पदार्थ दे सकते हैं. न्योता भोजन के लिए कैश या चैक नहीं लिया जाएगा.

कांकेर की मोमोज सिस्टर्स, घर की हालत खराब हुई तो दो बहनों ने शुरू किया Momos बनाना, अब बंपर कमाई

Millets dishes in Chhattisgarh :मिलेट्स से बनाएं स्वादिष्ट व्यंजन, रोजाना इस्तेमाल से गंभीर रोगों को रखें दूर

सी मार्ट में मिल रही गुझिया, अनरसा और पेड़े जैसी शुद्ध और स्वादिष्ट मिठाइयां

Last Updated :Mar 20, 2024, 12:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details