उत्तराखंड

uttarakhand

उत्तराखंड में क्या हैं इलेक्शन 'STATISTICS', एक क्लिक में समझिये पांचों लोकसभा सीटों पर वोटर्स का गणित - ETV BHARAT election statistics

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 6, 2024, 7:53 PM IST

Updated : Apr 7, 2024, 3:21 PM IST

ETV BHARAT ELECTION STATISTICS
ईटीवी भारत इलेक्शन स्टेटिक्स सीरीज

ETV BHARAT ELECTION STATISTICS series, Uttarakhand Lok Sabha elections उत्तराखंड में 19 अप्रैल को वोटिंग होनी है. उससे पहले ईटीवी भारत पाठकों को उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर वोर्टर्स के गणित से रू-ब-रू करवा रहा है.

देहरादून: देशभर में चुनावी समर जोरों से चल रहा है. उत्तराखंड में भी राजनीतिक दल जोर शोर से चुनावी तैयारियों में जुटे हुए हैं. हर दिन रोड शो, चुनावी रैलियां हो रही है. 19 अप्रैल वोटिंग के दिन से पहले नेता जनसमर्थन के जरिये आंकड़ों को अपने पक्ष में जुटे हैं. ऐसे ही आंकड़ों को लेकर ईटीवी भारत भी अपने पाठकों के लिए 'इलेक्शन STATISTICS' सीरीज लेकर आया है. इलेक्शन STATISTICS सीरीज के जरिये ईटीवी भारत उत्तराखंड का पांचों लोकसभा सीट से जुड़े हर छोटे बड़े आंकड़ों को पाठकों तक पहुंचाएगा. इसके साथ ही पिछले चुनावों में आंकड़ों का क्या गणित रहा, इसे लेकर भी पाठकों को रू-ब-रू करवाया जाएगा.

'इलेक्शन STATISTICS' की पहली सीरीज में ईटीवी भारत उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर मतदाताओं के आंकड़े के साथ ही, पोलिंग स्टेशन, आयु वर्ग के हिसाब से वोटर्स की संख्या, सर्विस वोटर की डिटेल देगा.

टिहरी में सबसे अधिक पोलिंग स्टेशन:सबसे पहले टिहरी गढ़वाल लोकसभा सीट की करते हैं.टिहरी गढ़वाल लोकसभा सीट पर 19.74 लाख मतदाता हैं. इनमें 8.13 लाख पुरुष मतदाता हैं. महिला मतदाताओं की संख्यां 7.60 लाख है. टिहरी गढ़वाल लोकसभा सीट पर 18 से 19 आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 28,638 है, जबकि 85 वर्ष से अधिक उम्र वाले मतदाताओं की संख्या 12,999 है.टिहरी गढ़वाल लोकसभा सीट पर दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 16, 363 है. सर्विस वोटर की संख्या 12, 876 है. वहीं, बात अगर पोलिंग स्टेशन की बात करें तो उसकी संख्या 2,462 है.

सौजन्य: उत्तराखंड निर्वाचन आयोग

इसके बाद गढ़वाल लोकसभा सीट का नंबर आता है. पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट पर कुल 13,66 लाख मतदाता हैं. जिनमें 6.9 लाख पुरुष,6.6 लाख महिला मतदाता शामिल हैं. 18 से 19 आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 29,919 है, जबकि 85 वर्ष से अधिक उम्र वाले मतदाताओं की संख्या 13, 356 है. टिहरी गढ़वाल लोकसभा सीट पर दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 16,046 है. सर्विस वोटर की संख्या 34,963 है. वहीं, बात अगर पोलिंग स्टेशन की बात करें तो उसकी संख्या 2,365 है.

सौजन्य: उत्तराखंड निर्वाचन आयोग

हरिद्वार लोकसभा सीट पर सबसे अधिक वोटर्स:तीसरे नंबर पर हरिद्वार लोकसभा सीट आती है. हरिद्वार लोकसभा सीट पर 20.31 लाख मतदाता है. इसमें 10.68 लाख पुरुष मतदाता है. महिला मतदाताओं की संख्या 9.62 लाख है. 18-19 आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 32, 418 है.हरिद्वार लोकसभा सीट में सर्विस वोटर्स की संख्या 5,745 है. पोलिंग स्टेशन की बात करें तो उसकी संख्या 2,318 है.

सौजन्य: उत्तराखंड निर्वाचन आयोग

चौथे नंबर पर नैनीताल लोकसभा सीट आती है.लोकसभा सीट पर कुल 20.10 लाख मतदाता हैं. इनमें 10.44 लाख पुरुष मतदाता शामिल हैं. महिला मतदाताओं की संख्या 9.66 लाख है. 18-19 आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 30, 523 है. 85 वर्ष से अधिक उम्र वाले मतदाताओं की संख्या 12, 436 है. नैनीताल लोकसभा सीट पर सर्विस वोटर्स की संख्या 10,616 है. पोलिंग स्टेशन की बात करें तो उसकी संख्या 2,328 है.

सौजन्य: उत्तराखंड निर्वाचन आयोग

अल्मोड़ा लोकसभा सीट पर सबसे कम मतदाता:पांचवें नंबर पर अल्मोड़ा पिथौरागढ़ लोकसभा सीट है. अल्मोड़ा पिथौरागढ़ लोकसभा पर कुल मतदाताओं की संख्या 13.37 लाख है. इसमें पुरुषों की संख्या 6.8 लाख है. महिलाओं की संख्या 6.5 लाख है. 18-19 आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या23, 722 है. 85+ के मतदाताओं की संख्या 12, 809 है. सर्विस वोटर्स की संख्या 29,157 है. पर अल्मोड़ा पिथौरागढ़ लोकसभा सीट पर पोलिंग स्टेशन की संख्या 2,256 है.

सौजन्य: उत्तराखंड निर्वाचन आयोग
Last Updated :Apr 7, 2024, 3:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details