छत्तीसगढ़

chhattisgarh

धमतरी में अनोखे तरीके से मतदाताओं को किया जा रहा जागरूक, कभी मेहंदी तो कभी सलाद से की जा रही वोटिंग अपील - Dhamtari Voting appeal by henna

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 6, 2024, 6:01 AM IST

धमतरी में अनोखे तरीके से मतदाताओं को वोटिंग के लिए जागरूक किया जा रहा है. जिले की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने मेहंदी लगाकर और सलाद सजाकर लोगों से मतदान के लिए जागरूक किया.

Dhamtari Voting appeal by henna
धमतरी में मतदाता जागरूकता अभियान

मेहंदी लगाकर सलाद सजाकर वोटिंग अपील

धमतरी:धमतरी में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिकाओं ने अनोखे तरीके से मतदाताओं से वोट की अपील की है. इन महिलाओं ने मेहंदी लगाकर और सलाद सजाकर वोटरों को मतदान के लिए जागरूक की हैं. इस दौरान इन महिलाओं ने कहा कि मतदान हमारे लोकतंत्र के लिए बेहद जरूरी है. इस बार भी धमतरी जिला मतदान में सबसे आगे रहेगा.

मेहंदी लगाकर और सलाद सजाकर लोगों को कर रहे जागरूक:दरअसल, जिले रिसाई पारा के नेहरू स्कूल स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में मेहंदी, सलाद के जरिए मतदाताओं को जागरूक करने का अभियान चलाया गया. यहां महिलाएं एक दूसरे के हाथों पर वोट लिखकर मतदान के लिए प्रेरित की. साथ ही सलाद सजाकर लोगों को जागरूक किया. शुक्रवार को रिसाईपारा पश्चिम में आंगनबाड़ी केंद्र में 11 वार्ड के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका जमा हुई. यहां इन्होंने मतदाता जागरूकता अभियान चलाया. इस दौरान एक महिला ने बताया कि, "मतदान करना सबका अधिकार है. मतदान अवश्य करना चाहिए."

महिलाओं को मतदान के लिए दिलाई शपथ: इस दौरान महिलाओं ने हाथों पर मेहंदी सजाकर अधिक से अधिक मतदान करने के लिए लोगों को प्रोत्साहित भी किया. इसके अलावा आंगन में शत्-प्रतिशत मतदान करने का संदेश देते हुए रंगोली भी सजाई. साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की ओर से गर्भवती और शिशुवती महिलाओं को मतदान करने के लिए शपथ दिलाया. इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाओं की उपस्थिति रही.

बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले हर क्षेत्र में मतदान को लेकर आम जनता को प्रेरित किया जा रहा है. साथ ही लोगों से निष्पक्ष मतदान के लिए अपील की जा रही है. ताकि हर कोई लोकतंत्र के महापर्व का हिस्सा बने. वोटिंग अपील को लेकर अलग-अलग तरीका अपना कर लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है.

जगदलपुर में छलका लखमा का दर्द, कहा विधानसभा चुनाव में हमें जनता ने नहीं अपनों ने हराया - Kawasi Lakhma Election Campaign
आखिर कैसे काम करता है ईवीएम, चुनाव के दौरान कैसे होती है वोटिंग, जानिए - Lok Sabha Election 2024
75 सालों के बाद जहां फहराया गया तिरंगा वहां अब वोट बहिष्कार की धमकी क्यों - Lok Sabha Election 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details