मध्य प्रदेश

madhya pradesh

विदिशा लोकसभा सीट से शिवराज सिंह दिख रहे मजबूत लेकिन बेटे को सता रहा हार का डर - shivraj son Karthikeya advised

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 23, 2024, 5:43 PM IST

विदिशा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय चौहान को हार का डर सता रहा है. उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं को सलाह दी के अति आत्मविश्वास में न रहें. कांग्रेस के पास अभी भी वोट बैंक है. इसलिए सजग रहने की जरूरत है.

vidisha loksabha seat bjp candidate shivraj singh
शिवराज दिख रहे मजबूत लेकिन बेटे को क्यों सता रहा हार का डर

कार्तिकेय चौहान ने दी कार्यकर्ताओं को सलाह

सीहोर/विदिशा।पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय चौहान ने बीजेपी कार्यकर्ताओं की मीटिंग में कहा " कोई गफलत में न रहे. सभी को तन- मन से जुटे रहने की जरूरत है. अपने मन में ये बात नहीं आने दें कि चुनाव एकतरफा हो रहा है. ऐसी सोच खतरनाक साबित हो सकती है. क्योंकि कांग्रेस के पास अभी भी अहम वोट बैंक है. और अगर बीजेपी के लोग ये सोचकर बैठ गए कि अब तो जीत ही रहे हैं तो बाद में पछताना पड़ सकता है. इसलिए सभी लोगों को मेहनत करने की जरूरत है.

ये न सोचें कि मुकाबला एकतरफा है

बता दें कि माना जा रहा है विदिशा लोकसभा सीट पर चुनाव एकतरफा हो रहा है. क्योंकि कांग्रेस की ओर से कोई भी नेता चुनाव लड़ने को तैयार नहीं था. बाद में प्रताप भानु को मैदान मे उतारा गया है. शिवराज सिंह को काफी मजबूत प्रत्याशी माना जा रहा है. इसीलिए पूर्व सीएम शिवराज के बेटे कार्तिकेय ने कार्यकर्ताओं को सलाह दी है कि सुस्त होकर बैठने से काम नहीं चलेगा. हमें मैदान में बराबर काम करने की जरूरत है. क्योंकि अति आत्मविश्वास का परिणाम अच्छा नहीं निकलता.

ये खबरें भी पढ़ें...

शिवराज का कांग्रेस से सवाल "राहुल गांधी-सोनिया गांधी अमेठी व रायबरेली लोकसभा सीट से क्यों भागे"

राहुल बाबा हुए रणछोड़ दास, अमेठी वाला रण छोड़कर भागे, शिवराज सिंह ने राहुल गांधी पर ली चुटकी

शिवराज का रोड शो कई गांवों से निकलेगा

इधर, विदिशा लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार शिवराज सिंह चौहान खिरिया स्टेट लवली मैरिज गार्डन से रोड शो शुरू करके अहमदपुर होते हुए गुलाबगंज तक जाएंगे. यह रोड शो लवली मैरिज गार्डन ग्राम खिरिया से ग्राम सौठिया होते हुए गुरारिया, चिड़ोरिया से अहमदपुर रोड पर पहुंचेगा. जहां विभिन्न ग्रामों के कार्यकर्ता एवं आमजन रोड शो में शामिल होंगे. हांसुआ, नहरयाई स्टॉप, जैतपुरा रोड़, गाजीखेड़ी स्टॉप, भाटनी, बेरखेड़ी स्टॉप, अहमदपुर ठर्र रोड, परसूखेड़ी, पीपरहूंठा, ठर्र, पालकी होते हुए गुलाबगंज तिराहे पर रोड शो पहुंचेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details