उत्तराखंड

uttarakhand

देवभूमि से देश में परिवर्तन का आह्वान करेंगे मल्लिकार्जुन खड़गे, जन-जन तक पहुंचेगा संदेश- कांग्रेस

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 27, 2024, 3:38 PM IST

Uttarakhand Congress press conference कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की जनसभा की तैयारी को लेकर उत्तराखंड कांग्रेस ने देहरादून में प्रदेश मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष की जनसभा की तैयारी पूरी हो चुकी है. कार्यकर्ता जोश में हैं.

Uttarakhand Congress
उत्तराखंड कांग्रेस

28 जनवरी को देहरादून आएंगे खड़गे

देहरादूनः लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर कांग्रेस पूरी तरह से सक्रिय हो गई है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 28 जनवरी को उत्तराखंड आ रहे हैं. मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार देवभूमि उत्तराखंड आ रहे हैं. राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे का उत्तराखंड दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. क्योंकि राष्ट्रीय अध्यक्ष न सिर्फ जनसभा को संबोधित करेंगे बल्कि आगामी लोकसभा चुनाव से पहले देश में परिवर्तन का आह्वान भी देवभूमि से करेंगे. राष्ट्रीय अध्यक्ष के दौरे को लेकर कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं.

शनिवार को कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि 28 जनवरी का दिन उत्तराखंड कांग्रेस के लिए एतिहासिक होने जा रहा है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे देहरादून में आयोजित विराट कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंच रहे हैं. दूसरी तरफ राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा भी देश में चल रही है. इसके साथ ही स्क्रीनिंग कमेटी लगातार लोगों से मिल रही है. शनिवार शाम को घोषणा पत्र कमेटी की बैठक होनी है. कांग्रेस आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर तैयारियों में जुटी हुई है.

युवाओं का हो रहा उत्पीड़न: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि पूरी कांग्रेस बड़े उत्साह के साथ अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत करेगी. स्वागत की तैयारियां धूमधाम के साथ चल रही हैं. उन्होंने कहा कि देश के हिमालयी राज्यों में सर्वाधिक महिला उत्पीड़न की घटनाएं उत्तराखंड में घटी हैं. एक सरकारी विभाग में भी महिला का उत्पीड़न हुआ है, जिसे दबाया जा रहा है. युवाओं का उत्पीड़न किया जा रहा है. युवाओं की सिर्फ परीक्षा ली जा रही है, नौकरी नहीं दी जा रही है. युवा आवाज उठा रहा है तो उस पर लाठीचार्ज किया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड में खड़गे की जनसभा को लेकर 'सियासत'! दून के परेड ग्राउंड में नहीं दी गई परमिशन, आग बबूला हुई कांग्रेस

भाजपा डाल रही कांग्रेस के कार्यक्रमों में रुकावट: हरीश रावत ने कहा कि पेट्रोलियम पदार्थों के दाम घट रहे हैं. लेकिन भारत में महंगाई जारी है. ऐसे में भाजपा सरकार की नीतियों से देश और प्रदेश की जनता परेशान है. देश में परिवर्तन का आह्वान राष्ट्रीय अध्यक्ष देवभूमि उत्तराखंड से करेंगे और कांग्रेस उनके संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेगी. हरीश रावत ने कहा कि जिस तरीके से राहुल गांधी के यात्रा पर व्यवधान डाला गया, इसी तरह राष्ट्रीय अध्यक्ष के भाषण के लिए सरकार ने परेड ग्राउंड में जनसभा करने की अनुमति नहीं दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details