बिहार

bihar

19वीं रैंक लाकर शिवम ने किया बिहार का नाम रोशन, IRS की ट्रेनिंग लेते हुए मारी बाजी, बनेंगे कलेक्टर - upsc civil services exam result

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 16, 2024, 5:53 PM IST

UPSC Result 2023: बिहार के समस्तीपुर जिले के बिथान प्रखंड के एक गांव के रहने वाले शिवम कुमार ने यूपीएससी परीक्षा में बड़ी सफलता हासिल की है. उन्‍होंने 19वां रैंक लाकर परिवार का नाम रोशन किया है. उनकी इस कामयाबी से परिवार सहित रिश्तेदारों में खुशी का माहौल है. जबकि घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.

समस्तीपुर के शिवम कुमार यूपीएससी में लाया 19वां रैंक
समस्तीपुर के शिवम कुमार यूपीएससी में लाया 19वां रैंक

समस्तीपुर: समस्तीपुर के हसनपुर प्रखंड के बिथान गांव के शिवम कुमार ने यूपीएससी में 19वीं रैंक लाकर परिवार का नाम रोशन किया है. यह शिवम का चौथा अटेम्प्ट था और पिछले बार तीसरी अटेम्प्ट में भी उन्होंने यूपीएससी क्वालीफाई किया था. पिछली बार उन्हें 319वीं रैंक मिला था और इंडियन रिवेन्यू सर्विसेज के लिए उनका चयन हुआ था. वर्तमान में शिवम कुमार इनकम टैक्स में पदाधिकारी हैं और नागपुर में अभी ट्रेनिंग कर रहे हैं.

चौथे अटेम्प्ट में मिली 19वीं रैंक: शिवम के पिता प्रदीप टेबरीवाल ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि वह अपने बेटे की उपलब्धि से काफी खुश हैं और गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. पिछली बार भी शिवम ने यूपीएससी क्वालीफाई किया था, लेकिन वह आईएएस ऑफिसर बनना चाहते थे, इसलिए इस बार भी वह परीक्षा में सम्मिलित हुए और 19वां स्थान प्राप्त किया. शिवम का यह चौथे अटेम्प्ट था और पिछली बार तीसरी अटेम्प्ट में सफल हुए थे.

शिवम की सफलता पर घर में खुशी का माहौल

रिश्तेदारों से मिली रही बधाई:शिवम के पिता ने बताया कि उनके चार बच्चे हैं. जिनमें तीन बेटियां हैं और एक बेटा है. सभी बेटियों की शादी हो गई है और बेटे की उपलब्धि पर सभी नाते रिश्तेदारों के यहां से बधाई के संदेश आ रहे हैं और घर पर भी बधाई देने के लिए लोग आ रहे हैं. प्रदीप कुमार टेबरीवाल ने बताया कि शिवम ने बिथान सरस्वती शिशु मंदिर से प्रारंभिक शिक्षा की थी और दसवीं की पढ़ाई पीएसपी हाई स्कूल बिथान से ही की थी.

'आईएएस ऑफिसर का सपना हुआ पूरा':उन्होंने बताया कि 12वीं तक की पढ़ाई संत जेवियर मुजफ्फरपुर के स्कूल से की. उसकी शुरू से इच्छा थी कि वह आईएएस ऑफिसर बनकर समाज और राष्ट्र की सेवा करें. उन्होंने बताया कि वह दवा की दुकान चलाते हैं और शिवम की मां संतोषी देवी ग्रहणी है. उन्होंने बताया कि शिवम का दूसरे अटेम्प्ट में चार नंबर से रिजल्ट चूक गया था, लेकिन उसकी शुरू से इच्छा थी कि आईएएस ऑफिसर ही बना है और अब उसका सपना पूरा हो गया है तो वह काफी खुश है.

पढ़ें पूरी खबर

UPSC Result 2022: सारण के रहने वाले मनीष भारद्वाज ने लहराया परचम, लाया 114वां रैंक

IAS पिता का बेटा भी बना 'कलेक्टर', UPSC में टॉप 11 रैंक लाकर सच किया सपना, गांवभर बंटी मिठाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details